Saturday, 13 October 2018

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कराटे के गोल्ड मेडलिस्ट श्री मण्डलोई को किया सम्मानित

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कराटे के गोल्ड मेडलिस्ट श्री मण्डलोई को किया सम्मानित

खण्डवा 13 अक्टूबर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय स्तर पर जूडो कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाले बालक ओम मण्डलोई को माल्यार्पण कर तथा शाॅल व श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर श्री सौरभ सोनवणे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र सिंह तारणेकर सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ओम मण्डलोई को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय षिक्षा संस्थान स्कूल गेम फेडरेषन आॅफ इण्डिया द्वारा आयोजित 31वीं राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता गत दिनोें देवास जिले में आयोजित हुई थी, जिसमें ओम मण्डलोई ने गोल्ड मेडिल जीता। उनकी कोच नेहा यादव ने बताया कि अब ओम मण्डलोई सिक्किम में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होगा। 

No comments:

Post a Comment