मोहर्रम व गणेष विसर्जन चल समारोह के दौरान आपसी सद्भाव बनाए रखें
झांकी आयोजकों की बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने की अपील
खण्डवा 18 सितम्बर, 2018 - आगामी दिनों में गणेष विसर्जन चल समारोह व मोहर्रम पर्व मनाया जाएगा। इस दौरान शहर में सद्भावपूर्ण, शांतिपूर्ण रूप से मनाये जाने के उद्देष्य से मंगलवार को पुलिस कन्ट्रोल रूम में झांकी आयोजकों व मुस्लिम समाज के प्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने कहा कि दोनों धर्मो के प्रमुख त्यौहारों को एक साथ आपसी सद्भाव के साथ मनाकर खण्डवा नगरवासी मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि गणेष विसर्जन व मोहर्रम पर ताजियों के चल समारोह का जो मार्ग निर्धारित है तथा चल समारोह के प्रारंभ होने व सम्पन्न होने का जो समय निर्धारित है उसी अनुसार चल समारोह निकाले जाये। उन्होंने कहा कि धार्मिक पर्वो के दौरान कोई नई परम्परा कायम करने तथा शहर में शांति सद्भाव की भावना को भंग करने की अनुमति किसी को नही दी जायेगी। सभी चल समारोहों को परम्परागत मार्ग से ही जाने की अनुमति दी जायेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि अषांति फैलाने वालों के विरूद्ध सख्ती से निपटा जायेगा। उन्होंने त्यौहारों के दौरान शहर की सड़को से आवारा पषुओं को हटाने की व्यवस्था के लिए निर्देष दिए। साथ ही उन्होंने पषुपालकों से अपील की कि वे त्यौहारों के दौरान अपने पषुओं को घर पर ही बांधकर रखे। उन्होंने बिजली व टेलीफोन के नीचे लटके तारों की उंचाई बढ़ाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने त्यौहारों के दौरान धार्मिक चल समारोह के मार्ग पर सड़क मरम्मत कराने तथा मार्ग पर प्रकाष व्यवस्था कराने के निर्देष भी दिए।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती मिश्र ने बैठक में कहा कि त्यौहार खुषी व प्रसन्नता के अवसर होते है। त्यौहारों के दौरान ऐसा कोई कार्य न करे जिससे किसी को भी तनाव हो। उन्होंने कहा कि पूरे शहर में जगह-जगह सीसीटीवी केमरे लगे हुए है। हर गली मोहल्ले की गतिविधियों पर पुलिस कन्ट्रोल रूम से ही सतत नजर रखी जा रही है तथा चल समारोह के दौरान मोबाईल सीसीटीवी केमरे भी कार्यरत् रहेंगे तथा बदमाषों व शरारती तत्वों पर सतत् नजर रखी जायेगी। अतः कोई भी व्यक्ति ऐसा कोई कार्य न करे जिसके कारण पुलिस को उसके विरूद्ध कार्यवाही करना पड़े। उन्होंने सभी से अपील की कि वे त्यौहारों के दौरान शांति भंग का प्रयास करने वालों पर नजर रखंे तथा उनकी जानकारी पुलिस प्रषासन को दें, ताकि ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जा सके।
No comments:
Post a Comment