Friday, 7 September 2018

मतदान केन्द्रों की सतत निगरानी कर वहां की व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराये जाने के निर्देष

मतदान केन्द्रों की सतत निगरानी कर वहां की व्यवस्थाएं सुनिष्चित कराये जाने के निर्देष

खण्डवा 7 सितम्बर, 2018 - विधानसभा निर्वाचन 2018 की तैयारियों की दृष्टि से विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खण्डवा के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त 29 सेक्टर अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई, बैठक में सेक्टर अधिकारियों के द्वारा मतदान केन्द्रों के किये गये भ्रमण रिर्पोट पर विस्तृत चर्चा की गई। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-177 खण्डवा श्री संजीय पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देषित किया की अपने अधीनस्थ मतदान केन्द्रों का सतत निरीक्षण कर वहा की व्यवस्थाओं की संबंध में अपने प्रतिवेदन समय-समय पर देकर मतदान तिथि तक सभी आवष्यक कार्य कराये जाना सुनिष्चित करावे। एसडीएम श्री पाण्डे ने कहा कि जो मतदान केन्द्र क्रिटीकल एवं वनरेबल की श्रेणी में आते है, ऐसे मतदान केन्द्र के मतदाताओं को निर्भीक रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करें। साथ ही सभी सेक्टर अधिकारी आयोग द्वारा दिये गये प्रपत्रों की जानकारी रिटर्निंग अधिकारी को समय सीमा में देंवे। बैठक में सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment