सफलता की कहानी
गर्मी, सर्दी, बरसात किसी भी मौसम की अब चिंता नही करता है राधेष्याम
खण्डवा 2 सितम्बर, 2018 - प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। किल्लौद विकासखण्ड के ग्राम नांदिया रैयत में रहने वाले राधेष्याम बताते है कि पिछली बरसात के मौसम तक उनके कच्चे घर की छत इतनी टपकती थी कि उसका परिवार रात में चैन से सो भी नहीं पाता था। दिन भर मंे राधेष्याम मजदूरी करके इतने थक जाते थे कि सोचते रात को आराम कर लेंगे लेकिन बरसात के मौसम में छत टपकने से पूरे घर में खाना खाने व सोने के लिए सूखी जगह नहीं बचती थी। इसी तरह गर्मी मंे लू के थपेड़े व ठण्ड में शीत लहर के कारण उनके कच्चे घर में रहना अत्यंत कठिन था। जब से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिली 1.38 लाख रूपये की मदद से राधेष्याम ने अपना पक्का मकान बनाया है, उसने बताया कि पुरानी बचत की राषि लगाकर तथा खुद मजदूरी करके हुई बचत से उसने अपने मकान को और अधिक बेहतर बनाया है। अपने मकान के फर्स पर टाइल्स भी उसने लगवाई है, जिससे घर में साफ सफाई अलग ही दिखती है। उसे अब न बरसात की चिंता है न गर्मी की और न सर्दी की।
राधेष्याम बताते हैं कि अपने पेतृक कच्चे मकान में ही बचपन बीता। बड़े हुए तो विरासत में वही कच्चा मकान और वही मजदूरी करना उनके हिस्से में आया। पत्नि भी मजदूरी करके परिवार के पालन पोषण में उनकी मदद करती थी। राधेष्याम बताते है कि कच्चे मकान में मच्छर, मक्खी इतने होते थे कि घर में हर सदस्य बीमार बना रहता था। राधेष्याम बताता है कि उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसे कभी पक्के मकान में रहने का सुख भी मिलेगा, पर प्रधानमंत्री आवास योजना मंे मिली मदद से अभी कुछ दिन पहले ही उसका पक्का मकान बनकर पूर्ण हो चुका है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ मजे से रह रहा है। शनिवार को जब कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले किल्लौद विकासखण्ड के भ्रमण के दौरान नांदिया रैयत पहुंचे तो राधेष्याम ने उन्हें अपना प्रधानमंत्री आवास दिखाया, जिसे देखकर कलेक्टर श्री गढ़पाले बहुत खुष हुए।
No comments:
Post a Comment