AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 7 September 2018

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खालवा व पुनासा क्षेत्र के निर्माण कार्यो की समीक्षा की

कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खालवा व पुनासा क्षेत्र के निर्माण कार्यो की समीक्षा की

खण्डवा 7 सितम्बर, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गौरीकुंज मंे खालवा व पुनासा विकासखण्ड के पंचायत सचिवों व उपयंत्रियों की बैठक लेकर वहां संचालित ग्रामीण विकास के निर्माण कार्यो की विस्तार से समीक्षा की तथा एक-एक निर्माण कार्य पर चर्चा कर उसे पूर्ण करने के लिए समय सीमा में निर्धारित की और संबंधित उपयंत्री को निर्देष दिए कि निर्धारित समय सीमा में निर्माण कार्य आवष्यक रूप से पूर्ण करा दें अन्यथा उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने पूर्ण हो चुके कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने तथा पूर्ण निर्माण कार्यो के फोटो जिला पंचायत मंे प्रस्तुत करने के निर्देष दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र को ऐसे सरपंचों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए जिन्होंने राषि आहरण के बाद भी निर्माण कार्य या तो प्रारंभ नहीं किया है या अधूरा छोड़ दिया है। उन्होंने ऐसे सरपंचों को पंचायत राज अधिनियम की धारा 40 व धारा 92 के तहत कारण बताओ नोटिस तत्काल जारी करने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पंच परमेष्वर, सांसद निधि, विधायक निधि, बीआरजीएफ योजना तथा रोजगार गारंटी योजना के तहत संचालित कार्यो की समीक्षा की।

No comments:

Post a Comment