Thursday, 6 September 2018

मुख्यमंत्री ने किया जावर माईक्रो उदवहन सिंचाई योजना का षिलान्यास

मुख्यमंत्री ने किया जावर माईक्रो उदवहन सिंचाई योजना का षिलान्यास

खण्डवा 6 सितम्बर, 2018 -  प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने गुरूवार को खण्डवा के जावर में 466.91 करोड़ की जावर माईक्रो सिंचाई योजना का षिलान्यास किया । इस दौरान उनके साथ प्रदेश के शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह, सांसद श्री नंदकुमार चौहान, खरगोन सांसद श्री सुभाष पटेल, सांसद श्री प्रभात झा, विधायक खण्डवा श्री देवेन्द्र वर्मा, पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर, महापौर श्री सुभाष कोठारी भी उपस्थित थे । 
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इस अवसर पर कहा कि जिले की इस महत्ती उद्वहन सिंचाई योजना के पूर्ण हो जाने पर खण्डवा तहसील के 53 गाॅवों की 26 हजार हेक्टर भूमि पर सिंचाई सविधा प्राप्त होने लगेगी। इससे खण्डवा तहसील के 51 ग्राम के 19643 किसानों को व हरसूद तहसील के दो ग्रामों के 456 किसानों को सिंचाई सुविधा का सीधा लाभ मिलेगा।
श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र के किसानो एवं जनप्रतिनिधियो की मांग पर स्वीकृत की गई इस योजना से एक नवाचार भी प्रारंभ होगा । क्योंकि इस योजना के तहत ग्राम सेल्दा के निकट से इंदिरा सागर जलाशय का जल तीन स्टेज पर उद्वहन किया जायेगा।  प्रथम स्टेज में 9.0 घनमीटर प्रति सेकण्ड की दर से, द्वितीय स्टेज में 4.50 घनमीटर प्रति सेकण्ड की दर से तथा तृतीय स्टेज में 2.0 घनमीटर प्रति सेकण्ड की दर से 91 मीटर ऊचाई तक जल का उद्वहन कर भूमिगत पाईप लाईनो के माध्यम से किसानो के खेतो तक पहुंचाया जायेगा । जिसके कारण किसान सरलता से ड्रिप या स्प्रिकर पद्धति से अपने खेतो में सिंचाई कर सकेंगे। इस नवाचार के कारण वे किसान भी अपने खेतो में सिंचाई का लाभ प्राप्त कर सकेंगे, जिनके खेत समतल नही है।

No comments:

Post a Comment