AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 September 2018

मध्यप्रदेष में पिछले दस वर्षो में ढाई हजार मेडिकल सीट बढ़ी

मध्यप्रदेष में पिछले दस वर्षो में ढाई हजार मेडिकल सीट बढ़ी

खण्डवा 6 सितम्बर, 2018 - खण्डवा में प्रदेष का दसवां मेडिकल काॅलेज आज से प्रारंभ हो गया है। वर्ष 1946 में प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में खुला तथा 1963 तक कुल 5 मेडिकल कॉलेज बड़े शहरों में खोले गये। इसके पश्चात 45 वर्षों के लंबें अंतराल में कोई भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में नहीं खुला। आयुक्त चिकित्सा षिक्षा श्री षिवषेखर शुक्ला ने आज खण्डवा मंे मेडिकल काॅलेज के शुभारंभ अवसर पर यह जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2009 में सागर में छठा मेडिकल कॉलेज खुला और अब वर्ष 2018 में एक वर्ष में ही 4 नयें मेडिकल कॉलेज खण्डवा, विदिशा, दतिया और रतलाम में खोले जा रहें हैं। माननीय मुख्यमंत्री जी की जनस्वास्थ्य के प्रति संवेदना एवं प्रबल संकल्प शक्ति के फलस्वरूप तीन और मेडिकल कॉलेज वर्ष 2019 में खुलने को तैयार हैं। चिकित्सकों की पर्याप्त उपलब्धता हो इसलिये 3 और मेडिकल कॉलेज सिवनी, छतरपुर तथ सतना में खोलने की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
      वर्ष 1946 से 63 वर्ष तक मात्र 600 एमबीबीएस की सीटें होती थी। जो विगत 10 वर्ष में ही बढ़कर 4 गुना से भी अधिक 2500 सीटें हो जायेगी। यह अपने आप में अभूपूर्व उपलब्धि हैं। यही नहीं इस वर्ष 2018 में एक ही कैलेण्डर वर्ष में 4 नये मेडिकल कॉलेज एक साथ खुलना मध्यप्रदेष के इतिहास में एक स्वर्णिय अध्याय हैं। अब प्रदेश में प्रतिवर्ष 2500 डाक्टर बनेगें। 

No comments:

Post a Comment