मेमे प्रतियोगिता के विजेताओं को मिलेंगे पुरूस्कार
खण्डवा 16 सितम्बर, 2018 - मतदाता जागरुकता अभियान के तहत गत दिवस आयोजित मेमे प्रतियोगिता में प्राप्त प्रविष्टियों में से प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार की घोषणा कर दी गई है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढपाले ने बताया कि प्रथम पुरूस्कार पिंक फिल्म से संबंधित मेमे के लिए पूनम यादव को, द्वितीय पुरूस्कार घायल फिल्म से संबंधित मेमे के लिए मिर्जा बेग को तथा तृतीय पुरूस्कार हेराफेरी फिल्म से संबंधित मेमे के लिए श्री राजेष को दिया जायेगा। उल्लेखनीय है कि मेमे प्रतियोगिता के लिये प्रथम पुरुस्कार 5001 रु. तथा द्वितीय पुरुस्कार 2500 रु. निर्धारित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढपाले ने बताया कि मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्रूफी विथ ईपिक प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है। इसके लिए इच्छुक नागरिक 20 सितम्बर तक अपनी प्रविष्टि जिला निर्वाचन अधिकारी के ई मेल एड्रेस deokhandwa01@gmail.com पर या मोबाइल नम्बर 9753453334 पर वाट्सअप कर भेज सकते हैं। इस ग्रुफी विथ ईपिक प्रतियोगिता के लिये भी प्रथम पुरुस्कार 5001 रु. तथा द्वितीय पुरुस्कार 2500 रु. निर्धारित किया गया है।
No comments:
Post a Comment