मूंदी व खण्डवा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सम्पन्न
खण्डवा 7 सितम्बर, 2018 - शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक शाला मूंदी के छात्र, छात्राओं के द्वारा बैनर, नारों की गूँज के साथ नगर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई । रैली हायर सेकंेडरी प्रांगण से प्रारम्भ होकर नवलखा चैराहा, गाँधी चैक, माता मंदिर ,लालबहादुर शास्त्री बस स्टैंड से होते हुए वापस पहुंची। संस्था प्रभारी सीमा राठौर द्वारा बताया गया कि लोकतंत्र में मतदान करना मतदाता का अधिकार होता है, अतः सब मतदान अवश्य करने जाये ऐसा हम प्रचारित करें। एसएन जाट ने छात्र, छात्राओं से व्यापक प्रचार प्रसार करने की अपील की। एनएसएस प्रभारी एचएस धाकड़ ने बताया कि रैली में एनएसएस इकाई के छात्रों का जागरूकता व प्रचार प्रसार में महत्वपूर्ण योगदान रहा। रैली में शिक्षक राजेन्द्रसिंह चैहान, मोहन गढ़वाल, चम्पा सैनी,मोनिका कोठारी, निधि देवधर आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहें। इसी तरह की रैली ग्राम बमनगांव अखाई मंे भी आयोजित की गई तथा उपस्थित विद्यार्थियों से मतदान की अपील की गई।
स्वीप नोडल अधिकारी श्री आर.के. सेन ने बताया कि एस. एन. कालेज खंडवा में स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता में नये व युवा वर्ग के मतदाताओं से चुनाव संबंधी चर्चा की गई, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया गया, ईवीएम व वीवीपैट मषीन का प्रदर्षन किया गया। समस्त उपस्थित युवा मतदाताओं, प्रोफेसर एवं स्टाफ सदस्यों ने मंताकन कर सम्पूर्ण प्रक्रिया को बारीकी से समझाया गया। उन्हें मेमे प्रतियोगिता के बारे में भी जानकारी दी गई।
No comments:
Post a Comment