AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 6 September 2018

अब सीबीएसई में 80 प्रतिषत लाने पर भी मिलेगा ‘मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना‘ का लाभ - मुख्यमंत्री श्री चौहान

अब सीबीएसई में 80 प्रतिषत लाने पर भी मिलेगा ‘मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना‘ का लाभ  - मुख्यमंत्री श्री चौहान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किया खण्डवा में मेडिकल काॅलेज का लोकार्पण



खण्डवा 6 सितम्बर, 2018 - मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का लाभ अब उन विद्यार्थियों को भी मिलेगा, जिन्होंने सीबीएसई सिलेबस के तहत बारहवीं में 80% अंक हासिल किए हैं। खंडवा में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने यह घोषणा करते हुए कहा कि पूर्व में 85% की सीमा को घटाकर 80% कर दिया जाएगा। श्री चौहान ने खंडवा में 500 बिस्तर के अत्याधुनिक अस्पताल खोले जाने की भी घोषणा की। श्री चौहान ने आज खंडवा में 200 करोड रुपए की लागत से निर्मित मेडिकल कॉलेज भवन का लोकार्पण भी किया। श्री चैहान ने इस मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग कॉलेज खोले जाने की भी घोषणा की। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री श्री विजय शाह, स्थानीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान, राज्यसभा सांसद श्री प्रभात झा, स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, विधायक पंधाना श्रीमती योगिता बोरकर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
    मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में 1964 के बाद से कोई मेडिकल कॉलेज नहीं खोला गया था। सरकार ने नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए आधारभूत संरचना उपलब्ध कराते हुए नवीन कॉलेज खोले। इससे प्रदेश में डॉक्टरों की कमी दूर होगी। उन्होंने खंडवा मेडिकल कॉलेज के शुभारंभ अवसर पर निमाड़ वासियों को बधाई दी और कहा कि इससे अंचल को फायदा मिलेगा। यह मेडिकल कालेज विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ ही इस सत्र से प्रारंभ हो गया है।
    श्री चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में विद्यार्थियों की फीस सरकार द्वारा जमा करने से अब कोई फीस की कमी के कारण मन मसोसकर उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। श्री चौहान ने दो विद्यार्थियों सौरभ पटेल और प्रीति मिश्रा को मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मंच से लाभ भी प्रदान किया। मंत्री श्री चौहान ने खंडवा के श्री सुधीर लाड़ के सुझाव को जिक्र करते हुए मंच से घोषणा की कि अब मेधावी विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में ब्ठैम् सिलेबस के तहत 85 प्रतिशत के बजाय 80 प्रतिशत अंक लाने वाले विद्यार्थियों को भी योजना का लाभ दिया जाएगा। श्री चौहान ने मेडिकल कॉलेज भवन के लिए स्वीकृत 200 करोड़ रुपए के अतिरिक्त विभिन्न उपकरणों और आवश्यक सामग्री के लिए 300 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। श्री चौहान ने कहा कि इसी मेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई भी कराई जाएगी। जिससे बच्चियों को नौकरी मिलने का मार्ग भी प्रशस्त होगा। उन्होंने मेडिकल के सभी नव प्रवेशित विद्यार्थियों को अपनी ओर से हनुमंतिया टूर कराए जाने के निर्देश भी स्थानीय प्रशासन को दिए। 
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कंुवर विजय शाह ने खण्डवा में मेडिकल काॅलेज खुलने को एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने लाखों निमाड़ वासियों को सौगात दी है। स्थानीय विधायक श्री देवेंद्र वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि खंडवा जैसे छोटे शहर में मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा पर किसी को पूर्व में विश्वास नहीं हो रहा था, परंतु मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के विशेष स्नेह खंडवा के लिए विशेष स्नेह के कारण इस घोषणा ने आज मूर्त रूप ले लिया है। क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चैहान ने कहा कि खंडवा के मेडिकल कॉलेज में चार सुपर स्पेषिब्लिटी सुविधाएं भी रहेंगी।  उन्होंने खंडवा में मेडिकल कॉलेज के लिए मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त किया। 
     आयुक्त चिकित्सा षिक्षा श्री षिवषेखर शुक्ला ने बताया कि  प्रतिवर्ष 100 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश देने वाला खण्डवा मेडिकल कॉलेज प्रदेश का 10 वां मेडिकल कॉलेज हैं। 1946 में प्रदेश में पहला मेडिकल कॉलेज ग्वालियर में खुला तथा 1963 तक कुल 5 मेडिकल कॉलेज बड़े शहरों मेंखोले गये। इसके पश्चात 45 वर्षों के लंबें अंतराल में कोई भी मेडिकल कॉलेज प्रदेश में नहीं खुला। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में वर्ष 2009 में सागर छठा मेडिकल कॉलेज खुला और अब वर्ष 2018 में एक वर्ष में ही 4 नयें मेडिकल कॉलेज खण्डवा, विदिशा, दतिया और रतलाम में खोले जा रहें हैं। 
कार्यक्रम में संभागायुक्त इंदौर संभाग श्री राघेवन्द्र सिंह, एडीजी इंदौर श्री अजय शर्मा, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, और पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
 उल्लेखनीय है कि इस भवन की प्रषासकीय स्वीकृति 1 सितम्बर 2015 को जारी हुई थी तथा 23 सितम्बर 2015 से मुम्बई की कम्पनी गेंनन डंक्करले एण्ड कम्पनी लिमिटेड ने भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ किया था। इस मेडिकल काॅलेज भवन का भूमिपूजन कार्यक्रम 5 दिसम्बर 2015 को सम्पन्न हुआ था। इस मेडिकल काॅलेज भवन की निर्माण लागत 200.53 करोड़ रूपये है। मेडिकल काॅलेज के मुख्य भवन के अलावा 238 छात्रों के लिए बाॅयज हाॅस्टल एवं 238 छात्राओं के लिए गल्र्स हाॅस्टल तथा टीचिंग स्टाफ के लिए 42 तथा नाॅन टीचिंग स्टाफ के लिए 36 आवासीय भवन भी निर्मित किए गए है। इसके अलावा एक गेस्ट हाउस भी बनकर तैयार हो गया तथा खेल परिसर निर्मार्णाधीन स्थिति में है। मेडिकल काॅलेज शुभारंभ होने के बाद जिला चिकित्सालय खण्डवा के परिसर में 500 बिस्तरीय अत्याधुनिक साज सज्जा युक्त शैक्षणिक अस्पताल भवन, गहन चिकित्सा इकाई, 24 घंटे आपातकालीन सुविधा, 24 घंटे प्रयोगषाला व ब्लड बैंक की सुविधा, रेडियो लाॅजी विभाग के अंतर्गत सीटी स्केन, एमआरआई, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सुविधा, 6 अत्यंत आधुनिक आॅपरेषन थ्रियेटर, 128 रेसिडेंट डाॅक्टर्स के लिए हाॅस्टल सुविधा, 190 नर्सेस के लिए हाॅस्टल सुविधा के अलावा मेस तथा लाॅड्री की सुविधा भी उपलब्ध होगी।       

No comments:

Post a Comment