पर्यटन पर्व पर 16 से 27 सितम्बर के बीच आयोजित होगी प्रतियोगिताएं
नोडल अधिकारी नियुक्त
खण्डवा 7 सितम्बर, 2018 - आगामी 16 सितम्बर से 27 सितम्बर तक पर्यटन पर्व मनाया जायेगा। इसके लिए कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने डिप्टी कलेक्टर सुश्री अनुभा जैन को जिला स्तरीय नोडल अधिकारी बनाया है। पर्यटन पर्व के दौरान हर दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। सभी प्रतियोगिताओं के लिए अलग अलग नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर दी गई है। जारी कार्यक्रम के अनुसार आगामी 16 सितम्बर को मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है, जिसके नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम व जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रहेंगे। इसी तरह 17 सितम्बर को मंेहदी प्रतियोगिता , 25 सितम्बर को निबंध प्रतियोगिता व 26 सितम्बर को आयोजित स्कूली प्रतियोगिता के लिए नोडल अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी व सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग रहेंगे।
आगामी 18 सितम्बर को रंगोली प्रतियोगिता व 19 सितम्बर को पेटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसके नोडल अधिकारी जिला षिक्षा अधिकारी रहेंगे। इसी तरह 20 सितम्बर को पर्यटन स्थलों की फोटोग्राफी प्रतियोगिता व साइकिल रैली भी आयोजित की जायेगी, जिसके नोडल अधिकारी आयुक्त नगर निगम रहेंगे। आगामी 22 सितम्बर को टैगोर पार्क में व्यंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसके नोडल अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रहेंगे। इस अवसर पर 27 सितम्बर को पुरूस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा।
No comments:
Post a Comment