AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 20 August 2018

तीन अपराधी जिला बदर

तीन अपराधी जिला बदर

खण्डवा 20 अगस्त, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर तीन अपराधियों को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर करने के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार अपराधी शब्बू उर्फ शब्बीर पिता शेख सफीक निवासी सिहाड़ा थाना मोघट रोड खण्डवा, निजाम पिता शकील निवासी रामेष्वर टेकड़ा थाना मोघट रोड खण्डवा व अखलेष उर्फ अनोखी उर्फ राहुल पिता देवानंद उर्फ केवलराम पासी निवासी लक्कड़ बाजार कुण्डलेष्वर वार्ड खण्डवा थाना कोतवाली खण्डवा को अगले एक-एक वर्ष के लिए न केवल खण्डवा जिले, साथ ही पड़ोस के बुरहानपुर, खरगोन, देवास , बैतुल, हरदा व इंदौर जिलों की सीमा मंे प्रवेष पर प्रतिबंध लगाया गया है। यह अपराधी बिना पूर्व अनुमति के इन जिलों में प्रवेष नहीं कर सकेगा। 

No comments:

Post a Comment