कलेक्टर श्री गढ़पाले ने खण्डवा विकासखण्ड में निर्माण कार्यो की प्रगति की सराहना की
खण्डवा 16 अगस्त, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार को खण्डवा जनपद पंचायत के सभाकक्ष में पंचायत सचिवों, उपयंत्रियों, ग्राम रोजगार सहायको तथा बैंकर्स की संयुक्त बैठक लेकर खण्डवा विकासखण्ड में चल रही विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खण्डवा विकासखण्ड के निर्माण कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया तथा इसके लिए उपयंत्रियों व पंचायत सचिवों को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में खण्डवा विकासखण्ड में संचालित एक-एक निर्माण कार्य की विस्तार से समीक्षा की तथा पंचायत सचिवों व सभी उपयंत्रियों को निर्देष दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित शासकीय निर्माण कार्यो को निर्धारित गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूर्ण कराये। उन्होंने समीक्षा के दौरान एक-एक निर्माण कार्य की पूर्णता की तिथि पंचायत सचिव, उपयंत्री व रोजगार सहायक की सहमति से निर्धारित कराई तथा उस तारीख के पूर्व कार्य पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि जो पंचायत सचिव या सरपंच राषि आहरण करने के बावजूद निर्माण कार्य लंबे समय से लंबित रखे हुए है तथा पूर्ण नही करा रहे है उनके विरूद्ध पंचायत राज अधिनियम के तहत दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी तथा प्रकरण दर्ज कराया जायेगा। उन्होंने निर्देष दिए कि संबल योजना के तहत अन्त्येष्टि सहायता के 5 हजार रूपये पीड़ित परिवार के सदस्य की मृत्यु के दिन ही नगद उपलब्ध कराए जायें इसके लिए परिवार की ओर से आवेदन आने का इंतजार न किया जाये, और न ही पीड़ित परिवार से कोई दस्तावेज मांगा जायें। सभी ग्राम पंचायतों को इसके लिए 10-10 हजार रूपये का आवंटन जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि राषि उपलब्ध न भी हो तो अन्य मद से पीड़ित परिवार को नगद राषि उपलब्ध करा दी जायें तथा बाद में जिला पंचायत से अतिरिक्त राषि की मांग की जाये।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि सभी पंचायत सचिव अपनी ग्राम पंचायत क्षेत्र के गांवों में पेंषन के लिए पात्र गरीबों को चिन्हित कर लें तथा सभी औपचारिकताएं पूरी कर उन्हें पेंषन दिलाना सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि अगर अगले महीनों में भ्रमण के दौरान कोई व्यक्ति ऐसा पाया गया जिसे पात्र होने के बावजूद भी पेंषन योजना का लाभ नही मिल रहा है तो उस ग्रामीण को पात्रता दिनांक से ही पेंषन दिलाई जायेगी तथा इसका भुगतान दोषी अधिकारी के वेतन से कराया जायेगा।
इस दौरान कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी बैंकर्स को निर्देष दिए कि वे शासन की स्वरोजगार योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार इस माह के अंत तक शत प्रतिषत प्रकरण स्वीकृत कर दें। उन्होंने बैठक में उपस्थित बैंकर्स से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अक्सर देखने को मिलता है कई ग्रामीणों के खाते अभी तक बैंकों में नही खुले है जिनके कारण उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। उन्होंने निर्देष दिए कि सभी बैंकर्स अपने-अपने सेवा क्षेत्र के ग्रामों मंे सुनिष्चित करंे कि सभी के बैंक खाते खुल जाये, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
No comments:
Post a Comment