Thursday, 16 August 2018

जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

जैविक खेती को बढ़ावा देने का प्रयास करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले
आत्मा गवर्निंग बोर्ड की बैठक सम्पन्न

खण्डवा 16 अगस्त, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कृषि , सहकारिता, मछली पालन, उद्यानिकी व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कृषि व उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जैविक खेती को बढ़ावा देने तथा खेती की उन्नत तकनीकी का व्यापक प्रचार प्रसार देने के कार्य को प्राथमिकता से करे। उन्होंने कृषि विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देष दिए कि किसानों को नाडेप टांके तैयार करने के लिए प्रषिक्षित करें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उद्यानिकी विभाग के उप संचालक को ओनियन पेस्ट तैयार करने की तकनीक का किसानों को प्रषिक्षण देने के निर्देष भी दिए ताकि किसान इसे तैयार कर अपनी आय बढ़ा सके। उन्होंने बैठक में किसान प्रषिक्षण कार्यक्रम की भी समीक्षा की तथा कहा कि किसानों को दिए गए प्रषिक्षण का भी मूल्यांकन कराया जायेगा। अगली बैठक में कृषि व उद्यानिकी संबंधी सभी गतिविधियों के रंगीन छायाचित्र सहित प्रस्तुति देने के निर्देष भी उन्होंने दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में पषु नस्ल सुधार कार्यक्रम व पषु टीकाकरण की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सहकारी समितियों का आॅडिट नियमित रूप से कराने के निर्देष दिए। बैठक में उन्होंने मछली पालन विभाग के अधिकारियों को मछुआरों को के्रडिट कार्ड दिलवाने के निर्देष भी दिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सहकारिता व खाद्य विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि कल्याणकारी संस्थाओं को खाद्यान्न का आॅनलाइन आंवटन व्यवस्थित तरीके से करे। उन्होंने पुनासा विकासखण्ड में निराश्रित , वृद्ध व विकलांगजनों को खाद्यान्न व केरोसिन घर जाकर देने की व्यवस्था की सराहना की तथा जिले के अन्य विकासखण्डों में भी इस व्यवस्था को लागू करने के निर्देष दिए। 

No comments:

Post a Comment