Saturday, 18 August 2018

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों के नियुक्त आदेष में संषोधन

आगामी विधानसभा निर्वाचन हेतु नोडल अधिकारियों के नियुक्त आदेष में संषोधन 

खण्डवा 18 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को ध्यान में रखते हुए निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने पूर्व के आदेषों में संषोधन करते हुए नए आदेष जारी किए है। जारी संषोधित आदेष अनुसार मतदान दलों के गठन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री प्रदीप पाटीदार व जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री संजय भारद्वाज को नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मतदान दलों के प्रषिक्षण के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री रविष श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य एस.एन. काॅलेज श्री मुकेष जैन, अध्यापक कन्या महाविद्यालय श्री अविनाष दुबे व प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बोरगांव बुजुर्ग श्री दिलीप कर्पे को नियुक्त किया गया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने मतदान एवं मतगणना दलों को मानदेय के वितरण के लिए जिला कोषालय अधिकारी श्री रूम सिंह डुडवे को नियुक्त किया गया है। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान वाहन व्यवस्था के लिए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री जगदीष बिल्लौरे को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान षिकायतों की जांच के लिए उपसंचालक कृषि आत्मा श्री आनंद सिंह सोलंकी व विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी श्री संजीव मण्डलोई को नियुक्त किया गया है। इसी तरह डाक मतपत्र एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र जारी करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री नीलेष रघुवंषी एव बी.आर.सी. श्री राजेष भंगाले को दायित्व सौंपा गया है। स्वीप प्लान के लिए जिला षिक्षा अधिकारी श्री जी.एल. रघुवंषी एवं प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रणगांव श्री रमेष कुमार सेन को दायित्व सौंपा गया है। आदर्ष आचार संहित के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेष श्रीमती कविता नागर व मुख्य नगर पालिका अधिकारी पंधाना श्री अखिलेष डोंगरे को दायित्व सौंपा गया है। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कम्प्युनिकेषन प्लान तैयार करने के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री रविष श्रीवास्तव, जिला प्रबंधक ई गर्वनेंस श्री अनिल चंदेल को दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा कानून व्यवस्था के संबंध में अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने को दायित्व सौंपा गया है। निर्वाचन सामग्री क्रय शाखा के लिए जिला पेंषन अधिकारी श्री आर.एस. गवली को सौंपा गया है। प्रेक्षक शाखा के लिए उपसंचालक किसान कल्याण श्री आर.एस. गुप्ता, उपसंचालक पषु चिकित्सा सेवायें श्री जितेन्द्र कुल्हारे व कार्यपालन यंत्री जल संसाधन संभाग श्री एस.एन. चतुर्वेदी को सौंपा गया है। इसी तरह मतदान व मतगणना सामग्री की व्यवस्था के लिए डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनुभा जैन, प्राचार्य जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान श्री संजीव कुमार भालेराव व सहायक अध्यापक जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान श्री मनोज सराफ को दायित्व सौंपा गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गढ़पाले ने सभी अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे सौंपे गये दायित्वों का निर्वहन आयोग के निर्देषानुसार आपसी समन्वय एवं सहयोग से समयावधि में पूर्ण करें। उन्होंने सभी अधिकारियों के प्रभारी के रूप में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र को नियुक्त किया गया है।

No comments:

Post a Comment