प्राचार्ये की बैठक में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के दिए निर्देष
खण्डवा 18 अगस्त, 2018 - मध्यप्रदेष विधानसभा चुनाव के अंतर्गत मतदाताओं में जनजागरूकता लाने तथा नवीन मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदाता सूची मंे नाम जोड़ने के लिये प्रेरित करने के उद्देष्य से शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र की अध्यक्षता में जिले के समस्त हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यो की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री रविष श्रीवास्तव, जिला स्वीप अधिकारी एवं जिला षिक्षा अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी भी मौजूद थे।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने सभी उपस्थित प्राचार्यो को निर्देष दिए कि संस्थाओं में वे विद्यार्थी जो 10 जनवरी 2018 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके है, उनका मतदाता सूची में पंजीयन आवेदन फार्म नम्बर 6 शत प्रतिषत भरवाये। उन्होंने कहा कि प्रार्थना में प्रतिदिन मतदान से संबंधित नारे तथा महत्वपूर्ण जानकारी बच्चो को बताना, बाल सभा में प्रति शनिवार मतदाता जागरूकता के लिये विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे निबंध, भाषण, वाद विवाद, क्विज, चित्रकला, नुक्कड नाटक आदि आयोजित करें।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री नागेन्द्र ने संस्थाओं द्वारा रैली निकालकर मतदान से संबंधित नारे एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा जागृति लाने का प्रयास किया जाये। प्रत्येक शाला में चुनावी साक्षरता क्लब एवं चुनाव पाठषाला का गठन किया जाये। बैठक में मास्टर ट्रेनर्स मो. आयूब खान द्वारा एलईसी मषीन एवं वीवीपैट के क्रियान्वयन संचालन तथा सांवधानियों को विस्तार से समझाकर प्रदर्षित किया गया। स्वीप नोडल अधिकारी श्री जे.एल. रघुवंषी ने बैठक में सभी प्राचार्यो को समस्त गतिविधियों को समय सीमा में पूर्ण करना, विधिवत पंजी बनाकर लिखित रिकार्ड रखना तथा प्रतिवेदन एवं फोटोग्राफ जिला नोडल अधिकारी को भेजने हेतु निर्देषित किया गया।
No comments:
Post a Comment