थाना प्रभारियों को राजस्व न्यायालयों में इष्तगासा पेष करने के निर्देष
खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सभी थाना प्रभारियों सेे दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 151, 107, 116 व 110 के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के राजस्व न्यायालयों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार व कार्यपालिक दण्डाधिकारी न्यायालय में इष्तगासा प्रस्तुत करने के लिए कहा है, ताकि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अंतरिम व अंतिम बंध पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देष जारी करने के भी कहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करने के उद्देष्य से की जा रही है।
No comments:
Post a Comment