Monday, 20 August 2018

खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

विधानसभा निर्वाचन - 2018

खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त 

खण्डवा 20 अगस्त, 2018 - आगामी विधानसभा निर्वाचन को व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने खण्डवा विधानसभा क्षेत्र के लिए 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए है। इन अधिकारियों को निर्देष दिए गए है कि वे अपने अपने मतदान क्षेत्रों का विस्तृत दौरा करके मतदान केन्द्रों में बिजली, पानी , रेम्प, दरवाजे, खिड़की, शौचालय, फर्नीचर आदि की व्यवस्था देख लें तथा जो भी कमी हो उस संबंध में रिपार्ट तैयार कर निर्वाचन कार्यालय को भिजवायें। सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर क्षेत्र के मतदान केन्द्रों का समय समय पर भ्रमण करने के निर्देष दिए गए है। 
          नियुक्त अधिकारियों में कालमुखी सेक्टर का प्रभारी महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी श्री नंदराम चैहान को बनाया गया है। इसी तरह सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री भूरे सिंह निगवाल को कोलगांव सेक्टर, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री वी.के. आषापुरे को खुटफल सेक्टर, संभागीय भूमि संरक्षण अधिकारी श्री राजेष गुप्ता को भेंसावा सेक्टर, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी एनव्हीडीए श्री नितिन कुमार मंुषी को सिहाड़ा सेक्टर व चेतराम चन्द्राकर को खेडीकित्ता सेक्टर, वरिष्ठ भू जल विद श्री सफदर हुसैन को सतवाड़ा सेक्टर, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री एल.के. जरिया को भामगढ़ सेक्टर, एसडीओ विद्युत यांत्रिकी श्री जयप्रकाष वर्मा को सिवना का सेक्टर, अधिकारी बनाया गया है।
             इसी तरह एसडीओ जल मौसम विज्ञान श्री प्रदीप शर्मा को बावडियाकाजी सेक्टर, एसडीओ पीआईयू श्री इन्द्रजीत पाटीदार को बमनगांव आकई सेक्टर, सहायक मत्स्य अधिकारी श्री अभिषेक सोनी को दीपला सेक्टर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एस.एम. चतुर्वेदी को सुरज कुण्ड वार्ड सेक्टर, सहायक यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री एस.के. त्रिपाठी को नीलकण्ठेष्वर वार्ड सेक्टर, सहायक यंत्री पीआईयू श्री कमल सिंह सेन किषोर कुमार गांगूली वार्ड सेक्टर, उपयंत्री लोक निर्माण श्री राजेष लाड़ को साई राम नगर सेक्टर , उपयंत्री पीएचई श्री डी.एल. कनेल को संतरेदास वार्ड सेक्टर, एसएडीओ कृषि श्री संतोष पाटीदार को छत्रपति षिवाजी वार्ड सेक्टर व दिनेष सोलंकी को राम कृष्णगंज वार्ड सेक्टर , उपयंत्री पीडब्ल्यूडी श्री ओ.पी. राठौर को दीनदयाल उपाध्याय वार्ड सेक्टर, उपयंत्री लोक निर्माण श्री वी.सी. शर्मा को संजय गांधी वार्ड सेक्टर, उपयंत्री लोक निर्माण श्री जे.एल. चैधरी को भेरू तालाब सेक्टर का प्रभार दिया गया है।
         जबकि श्री गणेष महाजन उपयंत्री लोक निर्माण को पदम कुण्ड वार्ड सेक्टर, जय प्रकाष शर्मा सहायक यंत्री पीआईयू को महालक्ष्मी वार्ड, उमाष्ंाकर दुबे सहायक यंत्री पीआईयू को जाकिर हुसैन वार्ड, आर.के. भावसार उपयंत्री एनव्हीडीए को महात्मा गांधी वार्ड, एम.के खान उपयंत्री एनव्हीडीए को चन्द्रषेखर वार्ड, आर. मेषराम उपयंत्री एनव्हीडीए को लाल बहादूर शास्त्री वार्ड,  आर.के. यादव उपयंत्री एनव्हीडीए को सुभाष चन्द्र वार्ड का सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है। 

No comments:

Post a Comment