AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 17 August 2018

ग्राम खारकला के हाट बाजार में 25 मरीजों के खँखार की जांच के सेम्पल लिये

ग्राम खारकला के हाट बाजार में 25 मरीजों के खँखार की जांच के सेम्पल लिये

खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - खालवा ब्लाॅक के ग्राम खारकला में गुरूवार को लगने वाले हाट-बाजार में खखार की जांच व उपचार संबंधी स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें खण्ड चिकित्सा अधिकारी, डाॅ.शैलेन्द्र कटारिया द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। षिविर में क्षय रोग के संभावित 25 मरीजों के खखार की जांच के सेंपल लिये गये। साथ ही ग्रामीणों को 2 सप्ताह से अधिक खांसी चलने पर अस्पताल में अपनी खखार की जांच अवश्य कराने संबंधी समझाइष दी।   

No comments:

Post a Comment