AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 17 August 2018

गत 24 घंटों में जिले में हुई औसतन 85 मि.मी. वर्षा

गत 24 घंटों में जिले में हुई औसतन 85 मि.मी. वर्षा

खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - भू अभिलेख कार्यालय खण्डवा से प्राप्त जानकारी अनुसार विगत 24 घण्टो में औसतन 85 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्षा मापक केन्द्र खण्डवा में 173 मि.मी., हरसूद में 31 मि.मी., पंधाना में 103 मि.मी., पुनासा में 85 मि.मी. व खालवा में 33 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। गत 1 जून 2018 से आज दिनांक तक जिले में 479.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष में आज दिनांक तक 446 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी थी।
       प्रदेश के 37 जिलों में अब तक सामान्य वर्षा हो चुकी है, जिनमें खण्डवा के साथ साथ दतिया, मुरैना, सीधी, टीकमगढ़, शिवपुरी, दम¨ह, सीह¨र, रतलाम, रायसेन, आगर-मालवा, शाजापुर, ह¨शंगाबाद, जबलपुर, मण्डला, उज्जैन, श्य¨पुरकलां, गुना, कटनी, नरसिंहपुर, मंदस©र, झाबुआ, बुरहानपुर, राजगढ़, इंद©र, बड़वानी, विदिशा, छतरपुर, सिवनी, पन्ना, शहड¨ल, छिन्दवाड़ा, डिण्ड©री, रीवा, ग्वालियर, अश¨कनगर अ©र सतना शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि जिले मंे स्थित ओंकारेष्वर बांध का उच्चतम जल स्तर 196.60 मीटर निर्धारित है। वर्तमान में यह जलाषय 192.03 मीटर भर चुका है। इसी तरह इंदिरा सागर बांध का उच्चतम जल स्तर 262.13 मीटर निर्धारित है। वर्तमान में यह जलाषय 254.36 मीटर भर चुका है।
थाना प्रभारियों को राजस्व न्यायालयों में इष्तगासा पेष करने के निर्देष
खण्डवा 17 अगस्त, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सभी थाना प्रभारियों सेे दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 151, 107, 116 व 110 के अंतर्गत प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपने-अपने क्षेत्र के राजस्व न्यायालयों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी, तहसीलदार व कार्यपालिक दण्डाधिकारी न्यायालय में इष्तगासा प्रस्तुत करने के लिए कहा है, ताकि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध अंतरिम व अंतिम बंध पत्र जारी करने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को निर्देष जारी करने के भी कहा है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने बताया कि यह कार्यवाही आगामी विधानसभा निर्वाचन में स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान सुनिष्चित करने के उद्देष्य से की जा रही है। 

No comments:

Post a Comment