AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Tuesday, 3 July 2018

‘ज्ञान सेतु‘ कार्यक्रम के तहत अब आॅडियो वीडियो लेक्चर्स सुनकर पढ़ेंगे विद्यार्थी

‘ज्ञान सेतु‘ कार्यक्रम के तहत अब आॅडियो वीडियो लेक्चर्स सुनकर पढ़ेंगे विद्यार्थी
षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने हरसूद के माॅडल स्कूल में किया योजना का शुभारंभ




खण्डवा 3 जुलाई, 2018 - जिले के जिन स्कूलों में षिक्षकों की कमी है, वहां ज्ञान सेतु कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रषिक्षित षिक्षकों द्वारा नए पाठ्यक्रम पर आधारित वीडियो लेक्चर्स का प्रदर्षन एलईडी टीवी के माध्यम से कर षिक्षित किया जायेगा। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले के विषेष प्रयासों से कटनी जिला प्रषासन द्वारा तैयार वीडियो लेक्चर्स का लाभ जिले के हायर सेकेण्डरी व हाईस्कूल के बच्चों को मिलेगा। जबकि प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों में ट्रांजिस्टर में विषेष चिप लगाकर पेन ड्राईव के माध्यम से आॅडियो लेक्चर्स बच्चों को सुनाकर षिक्षित किया जायेगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. कुंवर विजय शाह ने हरसूद के माॅडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। उन्होंने कलेक्टर श्री गढ़पाले के इस प्रयास की प्रषंसा की और कहा कि इस तरह के प्रयास के अन्य जिलों में भी किए जाने चाहिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने इस अवसर पर बताया कि षिक्षकविहीन या कम षिक्षक वाली शालाओं में आॅडियो वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से सरल भाषा मंे बच्चों को पढ़ाया जायेगा। 
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री केरियर कांउसलिंग पहल योजना के तृतीय चरण के शुभारंभ अवसर पर भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी के संबोधन का सीधा प्रसारण किया गया। स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि ‘‘रूक जाना नहीं ‘‘ योजना के तहत जो बच्चे एक बार में उत्तीर्ण नहीं हो पाते है उन्हें प्रदेष सरकार ने एक से अधिक बार परीक्षा देकर उत्तीर्ण होने का अवसर दिया है तथा निराष बच्चों को इस योजना से काफी हिम्मत मिली है। उन्होंने कहा कि केरियर काउंसलिंग योजना के तृतीय चरण में कक्षा 10 पास तथा 11 व 12 वी में फेल विद्यार्थियों को स्वरोजगार मूलक षिक्षा देकर स्वयं का रोजगार स्थापित करने में मदद की जाती है। 

No comments:

Post a Comment