सरकार ने अधिकांष योजनाएं गरीब व बेसहारा वर्ग के लिए शुरू की हैं
- स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह
सुंदरदेव, कोटवारिया व आड़ाखेड़ा में तेंदूपत्ता संग्राहकों को पानी की बोतल व साड़ी वितरित
खण्डवा 4 जुलाई, 2018 - प्रदेष सरकार गरीबों व बेसहारा वर्ग के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय के आदर्षो पर चलकर सरकार गरीब व पिछड़े वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना से गरीब मजदूरों को काफी तरह के लाभ मिलेंगे। यह बात प्रदेश के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. कुंवर विजय शाह ने ग्राम आड़ाखेड़ा में तेदूपत्ता संग्राहकों को पानी की कुप्पी व महिला संग्राहकों को साड़ी वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम में खण्डवा की पूर्व महापौर श्रीमती भावना शाह, जनपद खालवा के उपाध्यक्ष श्री हरीष यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे। ग्राम आड़ाखेड़ा में आयोजित कार्यक्रम में डाॅ. शाह ने रामकली, सावित्री बाई सहित अनेकों महिलाओं को साड़ी भेंट की। साथ ही मंत्री डाॅ. शाह ने श्री सागुलाल , साबूलाल, टाटू, को पानी की बोतल भेंट की।
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. शाह ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेष सरकार गरीबों के लिए अनेको तरह से मददगार सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि गरीब परिवारो को बिना जातिगत भेदभाव के रियायती दर पर 1 रूपये किलो में गेंहू, चावल व नमक तथा खालवा के आदिवासियों को 10 रूपये किलो दर पर तुअर दाल उपलब्ध करा रही है। गरीबों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज हो रहा है। अस्पताल तक आने जाने के लिए सभी को 108 एम्बूलेंस की सुविधा उपलब्ध है। गरीब पंजीबद्ध मजदूरों को 200 रू. फ्लेट रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को बिजली के निःषुल्क कनेक्षन दिए जा चुके है। स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. शाह ने कहा कि हाल ही में प्रारंभ संबल योजना के तहत गरीब पंजीकृत असंगठित श्रमिक के बच्चों की कक्षा पहली से लेकर कॉलेज तक की फीस शासन भरेगी। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि प्राइवेट स्कूल विद्यार्थियों से ज्यादा फीस न ले।
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. शाह ने ग्राम कोटवारिया में आयोजित कार्यक्रम में संबोधित करते हुए कहा कि श्रमिक के बच्चे यदि उच्च शैक्षणिक कोर्स में प्रवेश लेते है तो उनकी मेडिकल की सालाना 8 लाख रूपए तक की फीस शासन वहन करेगी। मजदूर को अब मजबूर रहने नहीं दिया जाएगा। यदि मजदूर की सामान्य मृत्यु होती है तो उसे 2 लाख रूपए की राशि तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपए की राशि दी जाएगी। अंत्येष्टि सहायता के रूप में 5 हजार रूपए की राशि दी जाएगी। स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. शाह ने बताया कि केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत गरीब व्यक्तियों का 5 लाख तक का बीमा कराया जाएगा। आयुष्मान भारत योजना 15 अगस्त से लागू होगी, तब तक प्रदेश के गरीबों को स्वैच्छा अनुदान से सहायता मिलती रहेगी।
ग्राम सुंदरदेव में मंत्री डाॅ. शाह ने कहा कि वन्यप्राणियों द्वारा किसी ग्रामीण को घायल करने पर उसे 12500 रूपये की मदद दी जाती है। यदि वन्यप्राणी किसी को जान से मार देता है तो पीड़ित परिवार को सरकार 4 लाख रूपये की मदद देती है। उन्होंने कहा कि खण्डवा से सुंदरदेव जाने में पहले 5-6 घंटे लगते थे, अब खण्डवा से 2 घंटे में कोई भी व्यक्ति सुंदरदेव पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि सुंदरदेव व अन्य दूरस्थ ग्रामों को जोड़ने के लिए लगभग 100 करोड़ रूपये लागत की सीसी रोड बनाई गई है। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि कल ही सरकार ने गरीबो को 200 रू. महीने के बिजली के बिल की योजना का शुभारंभ किया है। गरीबों के पिछले बकाया बिजली के बिल माफ कर दिए गए है। केवल खण्डवा जिले में लगभग 70 करोड़ रू. के बिजली बिल माफ किए गए है। उन्होंने कहा कि घर-घर में शौचालय हर गरीब को पक्का मकान, गांव गांव में छात्रावास व पक्के रोड तथा विद्यार्थियों को गणवेष, साइकिल, मध्याह्न भोजन व पुस्तके सरकार निःषुल्क उपलब्ध करा रही है।
No comments:
Post a Comment