Tuesday, 3 July 2018

महिला स्वसहायता समूह तैयार करेंगे विद्यार्थियों की गणवेष

महिला स्वसहायता समूह तैयार करेंगे विद्यार्थियों की गणवेष
स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ. शाह ने समूह महिलाओं की ली बैठक

खण्डवा 3 जुलाई, 2018 - प्रदेष के स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅं. कुंवर विजय शाह की पहल पर गरीब महिलाआंे के स्वसहायता समूह बनाकर उन्हें सरकारी स्कूलों मंे संचालित निःषुल्क गणवेष योजना के तहत वितरित होने वाली गणवेष सिलाई का कार्य दिया जायेगा। इस कार्य से जहां विद्यार्थियों को उनके नाप की अच्छी ड्रेस मिल सकेगी। वहीं महिला स्वसहायता समूह आर्थिक रूप से सषक्त होंगे और महिलाएं आत्मनिर्भर बनेगी। खण्डवा कलेक्ट्रेट के कक्ष में मंत्री डाॅ. शाह ने खालवा विकासखण्ड के महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं की बैठक लेकर उन्हें समझाया कि गणवेष सिलकर उन्हें अच्छी आमदनी होगी और प्रयास किया जायेगा कि खण्डवा जिले के साथ साथ पड़ोसी जिलों बुरहानपुर, बड़वानी, खरगोन के सरकारी स्कूलों में वितरित होने वाली गणवेष भी यहां की महिलाओं से ही सिलवाई जाये जिससे महिलाओं को पर्याप्त काम मिल सके और उन्हें पूरे सालभर आय प्राप्त हो सके। इस अवसर पर कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र भी मौजूद थे। जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी ने इस अवसर पर बताया कि अकेले खण्डवा जिले में 72 हजार विद्यार्थियों को 2 जोड़ी के मान से लगभग डेढ़ लाख गणवेष वितरित की जाती है। इतनी गणवेष सिलाई का काम मिलने से काफी महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकेगी।

No comments:

Post a Comment