AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 2 July 2018

विधानसभा निर्वाचन की पूर्व तैयारियां अभी से शुरू की जायें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

विधानसभा निर्वाचन की पूर्व तैयारियां अभी से शुरू की जायें
- कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 2 जुलाई, 2018 - विधानसभा निर्वाचन आगामी महीनों में सम्पन्न होना है। इसके लिए सभी आवष्यक तैयारियां अभी से प्रारंभ की जायें। मतदाता जागरूकता अभियान को सक्रिय किया जाये ताकि मतदान के प्रति नागरिकों में जागरूकता आये। निर्वाचन प्रक्रिया के लिए आवष्यक संसाधनों का आकलन कर अभी से उनकी व्यवस्था की जाये। यह निर्देष कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित सभी एसडीएम भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने सभी एसडीएम से अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता जागरूकता के लिए आवष्यक कार्यवाही करने को कहा। बैठक में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों को निर्वाचन कार्य पूरी गंभीरता के साथ करने के लिए कहा गया। जारी आदेष अनुसार आगामी विधानसभा निर्वाचन के लिए मतदान दल गठन के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह षिकायत शाखा व मीडिया समन्वय निगरानी समिति के प्रभारी के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री इवने रहेंगे, जबकि मानदेय वितरण का दायित्व जिला कोषालय अधिकारी श्री आर.एस. डूडवे को, व्यय लेखा शाखा के प्रभारी वाणिज्यकर अधिकारी श्री के.के. मौर्य, यातायात व वाहन संबंधी शाखा के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर श्री एम.के. बड़ोले, इलेक्ट्रानिक वोटिंग मषीन से संबंधित समस्त कार्य प्राचार्य पाॅलिटेक्निक काॅलेज श्री सी.जी. ढबूू को, स्वीप संबंधी शाखा का प्रभार डीपीसी श्री सोलंकी को, निर्वाचन सामग्री वितरण शाखा का प्रभार प्राचार्य डाईट श्री संजीव भालेराव को सौंपा गया है। 

No comments:

Post a Comment