जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
खण्डवा 6 जून, 2018 - जिला स्तरीय बैंकर्स सलाहकार समिति की बैठक कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने उपस्थित सभी बैंकर्स को शासन की विभिन्न योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों के अनुसार 30 जुलाई तक शत् प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त करने के लिए आवष्यक प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देष दिए। बैठक मंे उन्होंने ग्राम स्वराज अभियान के तहत सभी योजनाओं व्यापक प्रचार प्रसार करें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देष दिए कि भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई बाधा उत्पन्न न हो यह सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि सभी नागरिकों के खाते बैंक में जनधन योजना के तहत खोले जायें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि पुनः बैंकर्स की बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें सभी बैंकर्स शत प्रतिषत उपलब्धि प्राप्त कर जानकारी प्रस्तुत करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के नवागत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.के. नागेन्द्र, नाबार्ड के सहायक महा प्रबंधक श्री मनोज पाटिल, अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बी.के. सिन्हा, सहित सभी बैंकों के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी व जनपद पंचायत के सीईओ मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में आधार नम्बर से बैंक खातों को लिंक करने के कार्य की प्रगति की समीक्षा भी की। बैठक में बताया गया कि सभी फार्म आॅनलाइन ही स्वीकार किए जायेंगे , अब आॅफलाईन फार्म स्वीकार नहीं किए जायेंगे। उन्होंने कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना जैसे अनेकों योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जितनी भी योजनाएं संचालित हो रही है उस कार्य को प्राथमिकता से करें और हितग्राहियों को इसका लाभ दिलायें। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में सभी बैंकर्स से कहा कि जिन हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत हो जाये तो उसकी जानकारी संबंधित विभाग के अधिकारी व हितग्राही को भी दें।
No comments:
Post a Comment