छात्रावासों की व्यवस्था बेहतर बनायें- कलेक्टर श्री गढ़पाले
खण्डवा 2 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षकों की बैठक लेकर उन्हें शासकीय छात्रावास व आश्रमों की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि कन्या छात्रावासों में केवल महिला कर्मचारी पदस्थ की जाये, यदि वहां पुरूष कर्मचारी तैनात है तो उन्हें अन्य छात्रावासों में पदस्थ किया जाये। उन्होंने सहायक आयुक्त श्री निलेष रघुवंषी को प्रत्येक छात्रावास में माह में एक बार स्वास्थ्य षिविर आयोजित कर बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कराया जाये। उन्होंने छात्रावासों के शौचालय साफ सुथरे रखने के लिए भी अधीक्षकों से कहा।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधीक्षकों को निर्देष दिए कि वे छात्रावासों के बच्चों के बीच खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों पर केन्द्रीत प्रतियोगिताएं आयोजित करें जिससे बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जागृत हो। उन्होंने कहा कि जो अधीक्षक मुख्यालय पर नही रहते उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा उन्हें छात्रावासों से हटाया जायेगा। उन्होंने छात्रावासों के परिसर में किचन गार्डन स्थापित करने व छात्रावास परिसर में वर्षा ऋतु में पौधरोपण कराने के निर्देष भी अधीक्षकों को दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में उपलब्ध टीवी व कम्प्यूटर यदि खराब है तो उन्हें सुधरवाकर चालू कराया जायें।
No comments:
Post a Comment