Monday, 4 June 2018

आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवष्यक तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी आवष्यक तैयारियां शीघ्रता से पूर्ण करें - कलेक्टर श्री गढ़पाले

खण्डवा 4 जून, 2018 - आगामी दिनों में वर्षा की संभावना को ध्यान में रखते हुए प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए व्यवस्थित कार्य योजना तैयार कर लें। खण्डवा जिले में बड़ी बड़ी जल संरचनाएं, थर्मल व हाइड्रो पावर प्लांट एवं बड़े बड़े बांध स्थित है अतः यहां आपदा प्रबंधन के लिए विषेष तैयारियां किए जाने की आवष्यकता है। यह निर्देष कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित आपदा प्रबंधन की तैयारियों संबंधी बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेन्द्र तारणेकर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर श्री गढ़पाले ने निर्देष दिए कि जिले का नया आपदा प्रबंधन प्लान तैयार करते समय सभी अधिकारी कर्मचारियों के मोबाईल नम्बर जरूर शामिल करें। इसके अलावा जिले के स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनवाड़ी केन्द्रों, धर्मषालाओं, जे.सी.बी. मषीन संचालको, वेल्डिंग मषीन, गौताखोरो, नाव संचालकों, पटवारी, कोटवारो, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के फोन नम्बर भी अभी से अद्यतन कर लें। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन प्लान में प्रत्येक ग्राम में स्थित शासकीय भवनों की सूची शामिल करें। इसके अलावा मध्याहन भोजन तैयार करने वाले स्वसहायता समूहों की जानकारी भी शामिल करें ताकि राहत षिविरों में आवष्यकतानुसार भोजन व्यवस्था समय पर की जा सके। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिए कि वर्षा ऋतु में पहुंचविहीन हो जाने वाले ग्रामों में चार माह का राषन अभी से पहुंचा दें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अच्छी बारिष की संभावना है इसलिए आपदा प्रबंधन प्लान भी बेहतर बनाया जाना चाहिए। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने अधीक्षक भू अभिलेख को एल्यूमिनियम की नोका तथा सेटेलाइट फोन खरीदने के भी निर्देष दिए ताकि बाढ़ की स्थिति में नेटवर्क न मिलने पर भी संचार सुविधा बनी रहे। उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण को निर्देष दिए कि जिन पुल पुलियाओं पर वर्षा का पानी बरसात में पानी ओवर फ्लो होकर पुल के उपर आ जाता है वहां अभी से बेरियर लगा दे तथा सूचना अंकित कराये कि बाढ़ का पानी पुल के उपर होने पर वाहन पुल पार न करें। 

No comments:

Post a Comment