AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Thursday, 7 June 2018

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया प्रभारी मंत्री श्री जैन ने

जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया प्रभारी मंत्री श्री जैन ने

खण्डवा 7 जून, 2018 - प्रदेष के ऊर्जा विभाग के मंत्री तथा खण्डवा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय खण्डवा का निरीक्षण किया। इस दौरान खण्डवा विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा, महापौर श्री सुभाष कोठारी, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले व पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन के अलावा सिविल सर्जन डॉ. ओ.पी. जुगतावत भी मौजूद थे। इस दौरान प्रभारी मंत्री श्री जैन ने अस्पताल के विभिन्न वार्डो में जाकर भर्ती मरीजों से चर्चा कर उपचार की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देष दिए कि जिला चिकित्सालय में साफ सफाई का विषेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए जिला चिकित्सालय में सभी आवष्यक व्यवस्थाएं की जायें तथा प्रयास किया जायें कि मरीजों को कोई परेषानी न हो। उन्होंने जिला चिकित्सालय में दवाओं की उपलब्धता तथा निःषुल्क पैथोलॉजी सुविधा के बारे में भी मरीजो से पूछताछ की।

No comments:

Post a Comment