Wednesday, 6 June 2018

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् मलेरिया रथ करेगा भ्रमण

वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् मलेरिया रथ करेगा भ्रमण

खण्डवा 6 जून, 2018 - राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत मलेरिया रथ जिले के विभिन्न ग्रामांे में भ्रमण कर रहा है। मलेरिया रथ के माध्यम से मलेरिया रोग के बचाव व उपचार संबंधित जानकारी जन समुदाय को दी जा रही है। यह रथ 30 जून 2018 तक जिले के विभिन्न ग्रामों में भ्रमण करेगा। इसी दौरान 7 जून को वि.खं. खालवा क्षेत्र के ग्राम संवलीखेडा, ढकोची, अम्बापाठ, सन्दलपुर, सुकवा सुकवी, बखार, खार, राजनी, जलकंुआ, 8 जून को पंधाना क्षेत्र के सिंगोट, भगवानपुरा, गुडी, पिपलोद, गांधवा, पाडल्या, टाकलीकंला, जसवाडी, बेडियांव, 9 जून को छैगांवमाखन क्षेत्र के टेमी, सिर्रा, अत्तर, कालमुखी, चिचगोहन, डोंगरगांव, खेडी खुर्द, धनगांव, देलगांव, 11 जून को हरसूद क्षेत्र के छनेरा, चारखेडा, भराडी, नवलपुरा, इमलानी, सोनपुरा, सोमगांव, गम्भीर, किल्लौद, 12 जून को किल्लौद क्षेत्र के बिल्लौद, धनवानी, जूनापानी, पाटाखाली, कुक्षी, बलियापुरा, मालूद, जैतापुर, अम्बाखाल, रोषड में, 13 जून  को पंधाना क्षेत्र के डुल्हार, पंधाना, उमरदा, दिवाल, बुल्याखेडी, घाटाखेडी, कांलका, अंजनगांव, राजपुरा, टाकलीकंला का दौरा करेंगा। 
इसके अलावा 14 जून को पुनासा क्षेत्र के मंूदी, गांेडखेडा, पीपलकोटा, जामकोटा, उटावद, चीराखाल, बांगरदा, चिकटीखाल, भादलीखेडा, नर्मदानगर व 15 जून को पमाखेडी, नंदाना, डोंग, डंठया आधारखाली, सिरकिया, कटखेडा, पुनासा 18 जून को खालवा क्षेत्र में जामनीगुजर चेनपुर, डाभिया, पटाजन, रोषनी, आवल्या, बाराकुण्ड, भागपुरा, भोजूढाना व 19 जून को रोशनी, खारी, सालीढाना, पटाल्दा, लखनपुर बन्दी, माल, रैययत, चबूतरा, कदवालिया, पालसूद, 20 जून को छैगांवमाखन के डाबी, कोलाडिट, पडिया, सकना, खजूरी, बिलनखेडा, बरूड, भुईफल, हरसवाडा, में 21 जून को छोटी बोरगांव, कुमठी, बोरगांव बुजुर्ग, खिराला, इस्लामपुर, राजोरा, कोहदड, डोंगरगांव, हीरापुर, में 22 जून को जावर क्षेत्र कें सिहाडा, मूंदवाडा, सतवाडा, बडगांवमाली, सहेजला, मांडला, सेल्दा, सुरगांव बंजारी, जावर, 23 जून को हरसूद क्षेत्र के सडियापानी, मंजाधड, निसानिया, भवानिया, बोरीबांदरी, बरूड, बैलवाडी, मौजवाडी, तोरनिया में, 25 जून  को पुनासा क्षेत्र के भमोरी, जलवा, आंवल्या, कोदवार, दैत, खुटला अटूट, गोल, सुलगांव, ओंकारेष्वर व 26 जून को थापना, भोंगावा, करोली, नेतनगांव, बखरगांव, मोहना, गुजरखेडी, नांदिया, पीपरी, 27 जून को खालवा क्षेत्र के सुन्दरदेव, सेंधवाल, रायपुर,घुटीघाट, गोगईपुर, गुलाई रैयत ढिमारिया, धामा, घुटी व 28 जून को गारबेडी, जामधड, मोजवाडी, इटवा, धावडी, मामाडोह, सालीढाना, अम्बाडा, पटाल्दा, 29 जून को जावर क्षेत्र के सिहाडा, धमनगांव, भवराडा, खेडीकित्ता, फूलपिपल्या, ढोरानी, कवेष्वर, खूटफल, रनगांव, कोलगांव, जावर तथा 30 जून को शहरी क्षेत्र खण्डवा में दादाजी वार्ड, इंदौर नाका, सिंघाड़ तलाई, छीपा काॅलोनी, गणेष तलाई, सिविल लाईन, चीरा खदान, रामनगर, कहारखाडी, घासपुरा, छोटी नदी स्थानों पर भ्रमण कर प्रचार-प्रसार किया जावेगा।

No comments:

Post a Comment