Saturday, 2 June 2018

स्कूल जाने योग्य हर बच्चे का स्कूल में प्रवेष करायें

स्कूल जाने योग्य हर बच्चे का स्कूल में प्रवेष करायें
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने षिक्षा विभाग की समीक्षा की

खण्डवा 2 जून, 2018 - कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले ने शनिवार को स्कूल षिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने निर्देष दिए कि आंगनवाड़ी में दर्ज शत प्रतिषत ऐसे बच्चे जो स्कूल जाने योग्य हो गए है, उन्हें कक्षा 1 में हर हाल में प्रवेष दिलाया जाये। उन्होंने कहा कि प्राथमिक षिक्षा उत्तीर्ण करने वाला हर बच्चा माध्यमिक कक्षा में प्रवेष लें यह भी सुनिष्चित किया जाये। बैठक में जिला षिक्षा अधिकारी श्री पी.एस. सोलंकी भी मौजूद थे। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने बैठक में निर्देष दिए कि स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़ चुके बच्चों के घर जाकर उनके मॉं बाप को बार-बार समझाइष दी जाये और उनके बच्चों को स्कूल में प्रवेष दिलाया जाये। उन्होंने सभी विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में बच्चों के मासिक टेस्ट लें । उन्होंने कहा कि मासिक परीक्षा परिणामों की समीक्षा षिक्षा विभाग की अगले माह की बैठक में की जायेगी। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने पालक षिक्षक संघ की नियमित बैठक कराने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि अच्छा पढ़ने वाले बच्चो की सराहना उनकी कक्षा में की जाये तथा कमजोर पढ़ने वाले बच्चों के माता पिता को जरूरी समझाइष देकर बच्चों की षिक्षा पर ध्यान देने का अनुरोध किया जाये। कमजोर परीक्षा परिणाम वाले बच्चों के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने कहा कि षिक्षा की गुणवत्ता पर कोई समझौता नही किया जायेगा। 
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने आगामी 16 जून तक सभी स्कूलों में निःषुल्क पुस्तकें पहुंचाने के निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में मध्याहन भोजन की गुणवत्ता बेहतर हो यह सुनिष्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मेन्यू अनुसार भोजन स्वसहायता समूह के माध्यम से कराया जाये। भोजन का मेन्यू स्कूल भवन की मुख्य दिवार पर अंकित कराया जाये। कलेक्टर श्री गढ़पाले ने विकासखण्ड षिक्षा अधिकारी व बीआरसी को अपने क्षेत्र के स्कूलों का नियमित निरीक्षण करने के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा कि कटनी जिले में तैयार वीडियो व ऑडियो लेक्चर्स बच्चों को स्कूलों में दिखाए व सुनाए जाये। इसके लिए स्कूल में उपलब्ध रेडियो व एलईडी टीवी का उपयोग किया जाये। 

No comments:

Post a Comment