सामान्य श्रेणी के गरीब परिवारों के बच्चों के लिए भी संचालित है छात्रवृत्ति योजनाएं
खण्डवा 5 जून, 2018 - प्रदेष सरकार द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के छात्रों के साथ साथ सामान्य श्रेणी के निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए भी अनेको छात्रवृत्ति योजनाएं संचालित है। इनमें सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति योजना के तहत 6वी से 8 वी तक अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक न हो उनको 200 रूपये प्रतिवर्ष व ऐसी छात्राओं को 300 रूपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी तरह स्वामी विवेकानंद प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के तहत 9वी व 10वी तक अध्ययनरत् सामान्य वर्ग के निर्धन छात्रों जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रूपये से अधिक न हो उनको 300 रूपये प्रतिवर्ष व ऐसी छात्राओं को 400 रूपये प्रतिवर्ष की छात्रवृत्ति दी जाती है। इसके अलावा कक्षा 10वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर कक्षा 11वी में प्रवेष लेने पर तथा 11वी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण कर कक्षा 12वी मंे प्रवेष लेने पर स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक प्रावीण्य छात्रवृत्ति योजना के तहत छात्रों को 500 रू. प्रतिवर्ष व छात्राओं को 550 रूपये प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है। इसी तरह जिला व विकासखण्ड स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 11वी व 12वी के छात्रों को 500 रू. व छात्राओं को 550 रू. प्रतिमाह सुदामा षिष्यवृत्ति योजना के तहत दिए जाते है। इस योजना के तहत भी माता पिता की आय 1 लाख रू. वार्षिक से अधिक नहीं होना चाहिए।
डाॅ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना के तहत जिले के शासकीय स्कूलों में 12वी कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रत्येक संकाय के विद्यार्थी को 5000 रू. की प्रोत्साहन राषि एक मुष्त दी जाती है। व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में विक्रमादित्य निःषुल्क षिक्षा योजना के तहत इंजिनियरिंग , मेडिकल, डेंटल, आयुष , कृषि, उद्यानिकी, पषुपालन व वानिकी महाविद्यालयों तथा पाॅलिटेक्निक काॅलेज व आई.टी.आई मंे अध्ययनरत सामान्य वर्ग के गरीब परिवारों के विद्यार्थियों को निःषुल्क षिक्षा दी जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए परिवार की आय सीमा 75 हजार रूपये वार्षिक निर्धारित है।
No comments:
Post a Comment