निर्धन वर्ग के लिए संचालित योजनाओं का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से करें - आयोग अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल
खण्डवा 5 जून, 2018 - मध्यप्रदेष राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल की अध्यक्षता मंे जिले में सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की योजनाओं की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागृह में मंगलवार को सम्पन्न हुई। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती हसीना बाई भाटे, कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले, पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र, सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे। आयोग के अध्यक्ष श्री शुक्ल ने अधिकारियों को निर्देष दिए कि सामान्य श्रेणी के निर्धन वर्ग के नागरिकों के लिए प्रदेष सरकार ने अनेकों योजनाएं प्रारंभ की है। इन योजनाओं का क्रियान्वयन अधिकारी बेहतर ढंग से करें ताकि संबंधित हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने इन योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए भी अधिकारियों को निर्देष दिए। इस दौरान अध्यक्ष श्री शुक्ल ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिकों से भी चर्चा की तथा आयोग के कार्य क्षेत्र में शामिल योजनाआंे को और अधिक बेहतर तरीके से लागू कराने के लिए उनसे सुझाव मांगे। कार्यक्रम में उपस्थित अषासकीय संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने सुझाव दिए।
No comments:
Post a Comment