AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Monday, 4 June 2018

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का कार्यक्रम 13 जून को सभी विकासखण्डों में होगा

मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना का कार्यक्रम 13 जून को सभी विकासखण्डों में होगा
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंे अधिकारियों को दिए निर्देष

खण्डवा 4 जून, 2018 - मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना ‘‘संबल‘‘ के तहत 1 अप्रैल से 30 मई के बीच की अवधि में लाभान्वित हितग्राहियों को आगामी 13 जून को विकासखण्ड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें सहायता राषि के चैक वितरित किए जाये। कलेक्टर श्री विषेष गढ़पाले सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि इन कार्यक्रमों में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को जरूर बुलाएं। बैठक में वन संरक्षक श्री एस.के. सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. वरदमूर्ति मिश्र, अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने  बैठक मंे जिला आबकारी अधिकारी को दिए गए निर्देषों का पालन न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने सभी एसडीएम व तहसीलदार को निर्देष दिए कि निर्वाचन नामावलियों की त्रुटि सुधार के लिए बीएलओ की तहसील स्तर पर बैठक आयोजित कर सूची उन्हें दे तथा मर चुके व गांव छोड़ चुके मतदाताओं के नाम कटवाये व क्षेत्र में नए आये नागरिकों के नाम सूची में जुड़वाये। इसके बाद पटवारी राजस्व निरीक्षक व तहसीलदार इन सूचियों का बारीकी से परीक्षण करें। बैठक में सीएम हेल्पलाईन में लंबित षिकायतों का समय पर निराकरण करने के निर्देष भी कलेक्टर श्री गढ़पाले ने उपस्थित अधिकारियों को दिए। 

No comments:

Post a Comment