जनजाति कार्य विभाग के विशिष्ट विद्यालयों के प्रवेश परीक्षा परिणाम घोषित |
- |
खण्डवा | 08-मई-2018 |
जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत संचालित विशिष्ट विद्यालयों में कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रवेश के लिये आयोजित परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि कक्षा 5वीं और 8वीं के जो विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे, वेबसाइट http://www.mponline.gov.in पर वे अपने प्राप्तांक का अवलोकन कर सकते हैं। विद्यार्थियों की अंतिम चयन सूची जारी करने के लिये कक्षा 5वीं या 8वीं के प्राप्तांक प्रतिशत की प्रविष्टि करवाना जरूरी है। इसके लिये अभ्यर्थी एम.पी. ऑनलाइन के कियोस्क पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम दर्ज करें।
|
No comments:
Post a Comment