कलेक्टर श्री सिंह ने कृषि उपज मण्डी प्रांगण का किया निरीक्षण
खण्डवा, 3 मई 2018 - कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने गुरूवार को खण्डवा की कृषि उपज मण्डी परिसर का औचक निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित किसानों से चर्चा कर गेहूँ उपार्जन कार्य में आ रही परेषानियों की जानकारी ली तथा उनके निराकरण के लिए मण्डी सचिव को आवष्यक दिषा निर्देष दिये। इस दौरान नव पदस्थ एसडीएम खण्डवा श्री संजीव पाण्डे व जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मुजाल्दे सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने मण्डी सचिव को निर्देष दिये कि गेहूँ बेचने के लिए आने वाले किसानों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायें। उन्होंने किसानों के लिए छाव व पेयजल की व्यवस्था तथा उचित मूल्य पर भोजन व्यवस्था के लिए मण्डी सचिव को निर्देषित किया। कलेक्टर श्री सिंह ने मण्डी सचिव को निर्देष दिये कि किसानों को समय पर एसएमएस भेजे। उन्होंने उपस्थित किसानों को समझाईष दी कि वे अपनी फसल साफ करके व छानकर ही मण्डी लाये। कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देष दिये कि मण्डी परिसर में संचालित 5 उपार्जन केन्द्रों में से तहसील मार्केटिंग सोसायटी खण्डवा व सेवा सहकारी समिति जसवाड़ी के उपार्जन केन्द्र को ग्राम रोसनाई में स्थित एस.के.वेयरहाउस में स्थापित करें ताकि किसानों को परेषानी ना हो।
No comments:
Post a Comment