Monday, 14 May 2018

लोकतंत्र व दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को वितरित किए जायेंगे ताम्रपत्र

लोकतंत्र व दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को वितरित किए जायेंगे ताम्रपत्र

खण्डवा 14 मई, 2018 - मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई घोषणा के पालन में सभी लोकतंत्र सेनानियों एवं दिवंगत लोकतंत्र सेनानियों के परिजनों को ताम्रपत्र जिले के प्रभारी मंत्री के माध्यम से वितरित कराये जाना है। इसी क्रम में 18 मई को यह कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम गौरीकुंज सभागृह में दोपहर 12 बजे से आयेाजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इस कार्यक्रम के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री संजीव केषव पाण्डे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment