Sunday, 13 May 2018

जिला व जनपद पंचायत के कर्मचारियों को भी मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ

जिला व जनपद पंचायत के कर्मचारियों को भी मिलेगा 7वें वेतनमान का लाभ

खण्डवा 13 मई, 2018 - जिला एवं जनपद पंचायत के मूल कर्मचारियों को भी एक जनवरी, 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ दिया जायेगा। अपर मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस द्वारा इस आशय के आदेश जारी किये गये हैं।
जारी आदेशानुसार जिला एवं जनपद पंचायत के मूल कर्मचारियों को शासकीय कर्मचारियों के अनुरूप समय-समय पर देय वेतनमान एवं महँगाई भत्ते शासन द्वारा निर्धारित सभी शर्तों एवं प्रतिबंध के अनुसार ही प्रभावी होंगे। राज्य शासन द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों को इस मद के लिये कोई अनुदान प्रदान नहीं किया जायेगा। यह वेतनमान अप्रैल पेड मई 2018 से नगद देय होगा।

No comments:

Post a Comment