परख वीडियो कांफ्रेंस 17 मई को
खण्डवा 15 मई, 2018 - मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तृतीय गुरूवार को परख वीडियो कांफ्रेंसिंग आयोजित की जाती है। इस वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेष के मुख्य सचिव प्रदेष के सभी कलेक्टर्स और कमिष्नर्स के साथ चर्चा कर विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते है । इसी क्रम में 17 मई को होने वाली परख वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह बैंक खातों से आधार नम्बर लिंक कराने, प्रधानमंत्री फसल बीमा, कृषि समृद्धि योजना व चना , मसूर, सरसों के उपार्जन की प्रगति की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, उचित मूल्य की नई दुकाने खोलने, छात्रावासों व कल्याणकारी संस्थाओं को आॅनलाइन पंजीयन, हितग्राहियों के डाटाबेस में आधार नम्बर की फीडिंग कार्य की प्रगति, ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति, मुख्यमंत्री फसल ऋण समाधान योजना, सौभाग्य योजना, रोजगार पंचायत 2018 व स्वच्छ भारत मिषन की प्रगति की समीक्षा भी मुख्य सचिव करेंगे।
No comments:
Post a Comment