AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Friday, 6 April 2018

फोटो युक्त मतदाता सूची के लिए कार्यक्रम निर्धारित

फोटो युक्त मतदाता सूची के लिए कार्यक्रम निर्धारित 

खण्डवा 6 अप्रैल, 2018 - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिकाओं एवं पंचायतों के निर्वाचन हेतु फोटोयुक्त मतदाता सूची 1 जनवरी 2018 की तारीख के आधार पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। 
निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 5 अप्रैल रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं मास्टर टेनर्स की नियुक्ति कर दी गई है। इसी प्रकार 5 अप्रैल से 10 अप्रैल 2018 तक दावे आपत्ति केन्द्रों का निर्धारण तथा प्रशिक्षण, कंट्रोल टेबिल चैक लिस्ट की प्रति रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को देना होगा। 5 अप्रैल 2018 को मतदान केन्द्र के युक्तियुक्त करण के संबंध में प्रस्ताव। रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को सौंपना 11 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया है। डिजीटल हस्ताक्षर से वेरीफिकेशन 17 अप्रैल की तारीख तय की गई है। फोटोयुक्त मतदाता सूची 30 मई 2018 को सार्वजनिक रूप से प्रकाशित की जायेगी तथा राजनैतिक दलों को इसी तारीख को उपलब्ध कराई जायेगी। इस संबंध में दावे आपत्ती 30 मई से 8 जून को दोपहर 3 बजे तक लिये जा सकंेगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 15 जून को किया जायेगा। इसके बाद 2 जुलाई 2018 को मतदाता सूची का सार्वजनिक प्रकाशन कर विक्रय के लिए उपलब्ध रहेगी। 

No comments:

Post a Comment