AAPKI JIMMEDARI

AAPKI JIMMEDARI

Wednesday, 4 April 2018

गोकुल महोत्सव के लिये रथ रवाना

गोकुल महोत्सव के लिये रथ रवाना


 खण्डवा 3 अप्रेल 2018 -   पशु चिकित्सा विभाग खंडवा द्वारा दिनांक 3 अप्रैल से 10 मई 2018 तक गोकुल महोत्सव मनाया जा रहा हैं ।  मंगलवार को विधायक श्री देवेन्द्र वर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रथ रवाना किया गया । गोकुल महोत्सव के दौरान  जिले के प्रत्येक ग्राम में पशु चिकित्सा शिविरों का निःशुल्क आयोजन किया जावेगा स जिसमे पशु  उपचार , टीका करण, बाँझपन उपचार , कृत्रिम गर्भाधान आदि की सुविधाए प्रदान की जावेगी, साथ ही आधुनिक पशु पालन तकनीको की जानकारी ,स्टाल फीडिंग, चारा संरक्षण ,संतुलित पशु आहार की जानकारी एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदाय की जावेगी। इस अवसर पर अति। उपसंचालक डा.ए.के.पटेरिया, डा.अक्षय निगम, डा.नवीन तिवारी,सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी एम.के.अत्रे, ज़ाकिर कुरेशी, वी.एच. भालेराव, उमेश देशमुख, एवं डी. के. श्रीवाल,आदि विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

No comments:

Post a Comment