Friday, 6 April 2018

आज से निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को लगेगा नया टीका

आज से निमोनिया से बचाव के लिए बच्चों को लगेगा नया टीका 

खण्डवा 6 अप्रैल, 2018 - बच्चों को निमोनिया के संक्रमण से बचाव के लिए नवीन टीका नियोमोकॉकल कॉन्जुगेट निःशुल्क लगाने के लिए 7 अप्रैल को प्रातः 9ः30 बजे से जिला अस्पताल के लेडी बटलर से शुभारंभ किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रतन खंडेलवाल ने बताया कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जिला प्रशासन के सहयोग व स्वास्थ्य विभाग व्दारा सभी तैयारी कर सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में वैक्सीन पहुंचा दिया गया है। निमोनिया के संक्रमण से बचाव और मस्तिष्क ज्वर व कान के संक्रमण का एक कारण वेक्टरिया भी है। बच्चों को यह टीका 1 माह, 3 माह और 9 माह की आयु पूर्ण होने पर लगाया जायेगा। 

No comments:

Post a Comment