Sunday, 8 April 2018

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन 14 अप्रैल तक होंगे

असंगठित श्रमिकों के पंजीयन 14 अप्रैल तक होंगे

खण्डवा 8 अप्रैल, 2018 - राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ऐतिहासिक योजना के अंतर्गत असंगठित मजदूरों के लिए पंजीयन का कार्य शहरी एवं ग्रामीण स्तर पर पंजीयन के लिए पूर्व निर्धारित 7 अप्रैल थी, जो हाल ही में बढ़ा दी गई है, अब असंगठित श्रमिकों के पंजीयन आगामी 14 अप्रैल तक होंगे । जिला श्रम पदाधिकारी श्री अनिल भोर ने बताया कि पंजीयन का कार्य जिले में जनपद पंचायतों एवं नगरीय निकाय के माध्यम से जारी है। इस कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त अधिकारी - कर्मचारी पंजीयन कार्य को समय सीमा में पूरा करायें, जिससे कोई भी असंगठित मजदूर पंजीयन कराने से शेष नहीं रहेगा। 

No comments:

Post a Comment