नर्मदा सेवा मिषन संबंधी बैठक सम्पन्न
खण्डवा 6 फरवरी, 2018 - नर्मदा सेवा मिषन की जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित की गई। बैठक में पंधाना विधायक श्रीमती योगिता बोरकर के अलावा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र सहित विभिन्न अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र ने बताया कि नर्मदा सेवा मिषन का गठन 5 मई 2017 को किया गया था। जिले में इस मिषन के तहत नर्मदा तट पर स्थित 52 पंचायतों के 96 ग्रामों में पर्यावरण संरक्षण के कार्य किए जाना है। जिले में नर्मदा तट पर स्थित ग्रामों में 57 नर्मदा सेवा समिति गठित की जा चुकी है। मिषन के तहत नर्मदा तट पर वृक्षारोपण, नषामुक्ति, जैविक खेती, पर्यावरण संरक्षण, जैसे कार्यो के लिए जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. मिश्र ने बताया कि नर्मदा तटों पर रोजगार गारंटी योजना के तहत 11 लाख से अधिक पौधे जिले मंे लगाए जा चुके है। इसके अलावा वन विभाग द्वारा 2.17 लाख , कृषि विभाग द्वारा 54790, उद्यानिकी विभाग द्वारा 1.12 लाख पौधे लगाए गए है। जिले में नर्मदा तटों पर 57 शांतिधाम बनकर तैयार हो चुके है तथा 70 खेल मैदान भी पूर्ण हो चुके है। इसके अलावा नर्मदा के घाटों पर 149 चेजिंग रूम निर्मित किए गए है। ओंकारेष्वर में वॉटर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया गया है।
No comments:
Post a Comment