Saturday, 3 February 2018

आज जिला अस्पताल में मनाया जायेगा ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’

आज जिला अस्पताल में मनाया जायेगा ‘‘विश्व कैंसर दिवस’’ 

खण्डवा 3 फरवरी, 2018 - विष्व कैंसर दिवस के अवसर पर 4 फरवरी को प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कैंसर रोग के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि कोई भी मरीज कैंसर से पीड़ित है वह अपना इलाज जिला अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य शिविर आकर करवा सकता है। कैंसर के लक्षण जैसे स्तन में गठान होना, स्तन में निरंतर दर्द बना रहना, महिलाओं में सफेद पानी व खून का स्राव होना, मुंह में छाले होना जो जल्दी ठीक नहीं हो रहे हो, मुंह न खुलना या आवाज मेें बदलाव होना, पुरूषों में पेशाब रूक-रूककर आना, शरीर पर किसी भी घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना इस प्रकार के लक्षण से हो सकते है। उन्होंने कहा कि साथ ही शिविर में हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, डायविटिस, हेमोफिलिया, सिकल सेल, एनिमिया के मरीजों को निःशुल्क परामर्श देकर जांच एवं उपचार जिला अस्पताल के कमरा नम्बर 7, 8 एवं 9 में विशेषज्ञों व्दारा सेवायें दी जावेगी। 

No comments:

Post a Comment