जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
खण्डवा 6 फरवरी, 2018 - प्रत्येक मंगलवार की तरह आज भी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें कलेक्टर श्री अभिषेक सिंह ने 100 से अधिक नागरिकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देष दिए। जनसुनवाई में ग्राम नानखेड़ा रैयत के बद्री राठौर ने कलेक्टर श्री सिंह से अनुरोध किया कि नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के कार्यो में उनके द्वारा मजदूरी की गई थी, लेकिन मजदूरी का भुगतान अभी तक नहीं मिला है, जिस पर उन्होंने एनव्हीडीए के अधिकारियों को की गई मजदूरी का भुगतान दिलाने के निर्देष दिए।
सेल्स टेक्स कॉलोनी खण्डवा निवासी शेख सोहराब ने कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर बिजली का बिल अधिक आने की षिकायत की, जिस पर उन्होंने मण्डल अभियंता विद्युत कम्पनी को प्रकरण की जांच कर बिजली बिल में आवष्यक संषोधन कराने के निर्देष दिए। ग्राम मुड़वाड़ा के अजीम खान ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण कराने के लिए कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होंने जनपद खण्डवा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन का परीक्षण कर पात्रता अनुसार मदद करने के लिए कहा। वेकुण्ठ नगर निवासी विनित शाहू ने अपनी कृषि भूमि से अतिक्रमण हटवाने संबंधी आवेदन कलेक्टर श्री सिंह को दिया, जिस पर उन्होंने तहसीलदार खण्डवा को अतिक्रमण हटाने के निर्देष दिए। इसी तरह खण्डवा निवासी बानो बाई ने शरारती तत्वों द्वारा उन्हें परेषान किए जाने व गाली गलोज करने की षिकायत की, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को दूरभाष पर अपराधियों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। प्रगति नगर निवासी रामसिंह बिसेन ने अपने घर के बाहर नगर निगम द्वारा नाली निर्माण न कराये जाने की षिकायत की तथा कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि नगर निगम द्वारा नाली निर्माण कार्य में अनियमितता की जा रही है। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को नाली निर्माण कराने के निर्देष दिए। ग्राम चेनपुर तहसील खालवा के मुकेष यादव ने आवेदन देकर कलेक्टर श्री सिंह से अनुरोध किया कि उसे उद्योग विभाग द्वारा ट्रेक्टर ऋण पर दिलाया गया है, लेकिन अनुदान सुविधा का लाभ उसे आज तक नहीं मिला है, जिस पर उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र को निर्देष दिए।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. वरदमूर्ति मिश्र, श्री अपर कलेक्टर श्री बी.एस. इवने, सहायक कलेक्टर सुश्री प्रीति यादव व दिलीप यादव, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment