Thursday, 22 February 2018

श्रम राज्यमंत्री श्री पाटीदार आज खण्डवा आयेंगे

श्रम राज्यमंत्री श्री पाटीदार आज खण्डवा आयेंगे

खण्डवा 22 फरवरी, 2018 -  प्रदेष के श्रम विभाग के राज्यमंत्री श्री बालकृष्ण पाटीदार 23 फरवरी को खरगोन से खण्डवा आयेंगे तथा खण्डवा में कुछ समय रूककर जबलपुर के लिए प्रस्थान करंेगे। 
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्रम राज्यमंत्री श्री पाटीदार 23 फरवरी को खरगोन से दोपहर 3ः30 बजे कार द्वारा प्रस्थान कर सायं 5ः30 बजे खण्डवा आयेंगे तथा खण्डवा सर्किट हाउस में रूककर सायं 6ः15 बजे खण्डवा से रेल मार्ग से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

No comments:

Post a Comment