राज्य खाद्य आयोग के 8 व 9 फरवरी को इंदौर में कार्यक्रम
8 फरवरी को आयोग के सदस्य लेंगे बैठक, 9 को करेंगे दौरा
खण्डवा 3 फरवरी, 2018 - आगामी 8 व 9 फरवरी 2018 को राज्य खाद्य आयोग के सदस्यों का इंदौर भ्रमण का कार्यक्रम हैं। आयोग के इंदौर संभाग में लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था, आगंनवाड़ियों में संचालित पूरक पोषण आहार कार्यक्रम, मातृत्व कल्याण योजना तथा शालाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के लिए संचालित मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की निगरानी एवं मूल्यांकन किये जाने संबंधी विभिन्न कार्यक्रम हैं।
राज्य खाद्य आयोग द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2018 को प्रातः 11 बजे से 12ः30 बजे तक रेजीडेंसी कोठी इंदौर के सभाकक्ष में जनप्रतिनिधियों के साथ उपरोक्त कार्यक्रमों पर चर्चा एवं सुझाव प्राप्त किये जायेगे। उक्त बैठक में इंदौर जिले के सांसद अथवा उनके प्रतिनिधि, विधायकगण अथवा उनके प्रतिनिधि, संभाग के सभी जिलों के जिला पंचायत अध्यक्षगण, संभाग के सभी जिला मुख्यालय के नगर निगमध् नगर पालिका के महापौर, अध्यक्ष, संभाग के प्रत्येक जिले के अनुसूचित जाति बाहुल्य एक जनपद पंचायत के अध्यक्ष, संभाग के प्रत्येक जिले के अनुसूचित जनजाति बाहुल्य एक जनपद पंचायत के अध्यक्ष भाग लेगें।
राज्य खाद्य आयोग दोपहर 12ः30 बजे से 1ः30 बजे तक रेजीडेंसी कोठी के सभाकक्ष में ही क्षेत्रीय नागरिकों, इंदौर नगर निगम के पार्षदगण तथा एनजीओ के साथ उपरोक्त योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे तथा उनसे शिकायत एवं सुझाव प्राप्त करेगें। आयोग की अपरान्ह 3 बजे से संभागायुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक रखी गई हैं। उक्त बैठक में संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायतों के मुख्यकार्यपालन अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, मध्यान्ह भोजन के जिला स्तरीय प्रभारी अधिकारीगण, संयुक्त पंजीयक, उपपंजीयक सहकारिता, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास, क्षेत्रीय, जिला प्रबंधक म.प्र., नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। बैठक में योजनाओं के क्रियांवयन की स्थिति के संबंध में जिलों की जानकारी कर पॉवर पॉइंट प्रजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण किया जायेगा। संभागायुक्त ने निर्धारित प्रारूप में 5 फरवरी 2018 तक जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए हैं। आगामी 9 फरवरी 2018 को आयोग के सदस्यों द्वारा इंदौर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तीन दलों के द्वारा भ्रमण किया जायेगा। भ्रमण के दौरान संबंधित विभागों के जिला व तहसील स्तरीय अधिकारियों को उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया हैं। भ्रमण में आयोग के सदस्य आगंनवाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण, पालकों से चर्चा, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का निरीक्षण, उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण एवं उपभोक्ताओं से चर्चा की जायेगी।
No comments:
Post a Comment