Monday, 5 February 2018

खण्डवा में 5 से 15 अप्रैल के बीच होगी सैना की भर्ती रैली

 खण्डवा में 5 से 15 अप्रैल के बीच होगी सैना की भर्ती रैली

खण्डवा 5 फरवरी, 2018 - भारतीय सैना की भर्ती रैली खण्डवा के गुरू नानक स्टेडियम में 5 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की गई है। सैना भर्ती कार्यालय महू के संचालक कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि इस रैली में इंदौर संभाग के सभी जिले खण्डवा, खरगोन, बुरहानपुर, धार, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, उज्जैन संभाग के सभी जिलों शाजापुर , रतलाम, मन्दसौर, नीमच, आगर मालवा तथा उज्जैन के अभ्यार्थी शामिल हो सकते है। यह रैली पूर्णतः निष्पक्ष व कम्प्यूटराईज्ड प्रक्रिया से के माध्यम से होगी। उन्होंने अभ्यार्थियों से दलालो से सावधान रहने की अपील की है। 
कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि  रैली के दौरान सैनिक सामान्य ड्यूटी, सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक वेटनरी, सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर, सैनिक तकनीकी तथा सैनिक एविएषन, सैनिक ट्रेडमैन 8 वी पास तथा सैनिक ट्रेडमैन 10वी पास जैसे पदों के लिए भर्ती होगी। उन्होंने सभी अभ्यार्थियों से अपील की है कि वे अपने मूल प्रमाण पत्र व उनकी छायाप्रति दोनों ही साथ में लायें। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व/सेवारत सैनिक पुत्र को सैना भर्ती के दौरान जो छूट मिलती है उसमें कद में- 2 सैं. मी. , छाती में - 1 सैं. मी. , वजन में 2 कि. ग्रा की छूट शामिल है। साथ ही अतिरिक्त 20 बोनस अंक लिखित परीक्षा में दिए जायेंगे। 
 कर्नल राजीव कुमार ने बताया कि इसके अलावा खिलाडि़यांे  के  लिए दी जाने वाली छूट में राष्ट्रीय व अर्न्तराष्ट्रीय  स्तर  पर  पिछले  दो  साल  में  भाग  लेने  पर  और  स्कूल, कॉलेज, जिला, बोर्ड, विश्वविद्यालय, राज्य  स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहली या दूसरी श्रेणी पिछले दो वर्षों के दौरान प्राप्त होने पर भी छूट मिलती है। उन्होंने बताया कि भूतपूर्व/सेवारत सैनिक पुत्र को सैना भर्ती के दौरान जो छूट मिलती है उसमें कद में- 2 सैं. मी. , छाती में - 3 सैं. मी. , वजन में 5 कि. ग्रा की छूट शामिल है। साथ ही अतिरिक्त 20 बोनस अंक लिखित परीक्षा में दिए जायेंगे।  इसी तरह एन.सी.सी. मंे ए, बी, और सी प्रमाण पत्र धारक को जो फायदे दिए जाते है उनमें ए प्रमाण पत्र धारक को 5 बोनस अंक , बी प्रमाण पत्र धारक को 10 बोनस अंक तथा सी प्रमाण पत्र धारक को 15 बोनस अंक मिलेंगे तथा सैनिक सामान्य ड्यूटी और सैनिक टेªड्समैन को लिखित परीक्षा से छूट मिलेंगी । अनुसूचित जनजाति के उम्मीदारों के लिए उॅंचाई - 162 सें. मी, वजन 48 कि. ग्रा. निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग के दौरान चयनित अभ्यार्थियों को स्टाईफंड दिया जायेगा और सिपाही बनने के पश्चात् वेतन भत्ते तथा सेवानिवृति पर आकर्षक पेंशन दी जायेगी।
कर्नल कुमार ने बताया कि सिपाही  पद के लिए वेतन 21700 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। नायब पद के लिए वेतन 25500 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। हवलदार पद के लिए वेतन 29200 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। नायब सूबेदार पद के लिए वेतन 35400 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। सूबेदार पद के लिए वेतन 44900 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। सूबेदार मेजर पद के लिए वेतन 47600 रू., व सेना सेवा वेतन 5200 रू. दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि भर्ती के बाद सैनिकों को भोजन, निवास एवं मुफ्त वर्दी की सुविधा दी जाती है तथा सैनिक चिकित्सालय में मुफ्त चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध होती है। इसके अलावा  वर्ष में 60 दिन का वार्षिक अवकाश और 30 दिन का आकस्मिक अवकाश तथा अवकाश पर यूनिट से घर जाने के लिए वर्ष मे मुफ्त रेल सफर की सुविधा दी जाती है। 
जनरल ड्यूटी सैनिक पद के लिए आवेदक को कम से कम 10वी कक्षा 45 प्रतिषत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा सभी विषयों में कम से कम 33 प्रतिषत अंक प्राप्त होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा ऊँचाई 168 से.मी. , वजन 50 किलो तथा सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए। सैनिक नर्सिंग सहायक, सैनिक नर्सिंग सहायक वेटनरी पद के लिए आवेदक को कम से कम 12वी कक्षा मंे अंग्रेजी, भौतिक रसायन, जीव विज्ञान विषयों में 50 प्रतिषत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा सभी विषयों में कम से कम 40 प्रतिषत अंक प्राप्त होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा ऊँचाई 167 से.मी. , वजन 50 किलो तथा सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए। सैनिक लिपिक व स्टोर कीपर पद के लिए आवेदक को कम से कम 12वी कक्षा मंे कला, वाणिज्य एवं विज्ञान विषयों में 60 प्रतिषत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा सभी विषयों में कम से कम 50 प्रतिषत अंक प्राप्त होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा ऊँचाई 162 से.मी. , वजन 50 किलो तथा सीना 77/82 से.मी. होना चाहिए। सैनिक तकनीकी तथा सैनिक एविएसन पद के लिए आवेदक को कम से कम 12वी कक्षा मंे अंग्रेजी, भौतिक रसायन, जीव विज्ञान, गणित विषयों में 50 प्रतिषत अंकों के साथ पास होना चाहिए तथा सभी विषयों में कम से कम 40 प्रतिषत अंक प्राप्त होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा ऊँचाई 167 से.मी. , वजन 50 किलो तथा सीना 76/81 से.मी. होना चाहिए। सैनिक ट्रेडमैन पद के लिए आवेदक को कम से कम 8वी या 10वी कक्षा पास होना चाहिए। आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होना चाहिए तथा ऊँचाई 168 से.मी. , वजन 48 किलो तथा सीना 76/81 से.मी. होना चाहिए। 

No comments:

Post a Comment