Tuesday, 23 January 2018

वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

वित्तीय साक्षरता जागरूकता कार्यक्रम

खण्डवा 23 जनवरी, 2018 -  नवीन माध्यमिक विद्यालय नीलकण्ठेष्वर वार्ड में बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को बचत खाते आधार व मोबाईल से लिंक कराने, ए.टी.एम. पिन कोड की गोपनीयता, भ्रामक फोन कॉल्स, फर्जी विज्ञापनों व ठगी आदि की समुचित जानकारी दी गई। वहीं नगदविहीन लेन देन के आसान तरीकों से भी अवगत कराया गया। छात्रों की शंकाओं का समाधान कर, उन्हें समझाइष दी गई। इस अवसर पर एफ.एल.सी. काउन्सलर डी.डी. गुरू , प्रधान पाठक-सुनिल मालवीया, षिक्षक-दीपेन्द्र, परमार, अध्यापिकागण, श्रीमती कल्पना वागन्द्रे सहित विद्यार्थीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment