Friday, 5 January 2018

मांधाता थाना क्षेत्र में शस्त्र लायसेंस निलंबित

मांधाता थाना क्षेत्र में शस्त्र लायसेंस निलंबित

खण्डवा 5 जनवरी, 2018 - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक की अनुषंसा पर निर्वाचन प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए मांधाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत सभी शस्त्र लायसेंस अस्थाई रूप से निलंबित करने के आदेष जारी किए है। जारी आदेष के अनुसार सभी शस्त्र लायसेंस धारकों को अपने शस्त्र निकटतम पुलिस थाने में जमा कराने होंगे। यह प्रतिबंध 21 जनवरी 2018 तक लागू रहेंगे। इस अवधि में शस्त्रों के परिवहन प्रदर्षन व उपयोग पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।

No comments:

Post a Comment